Loading election data...

IPL 2024 के महामुकाबले में आरसीबी ने जीता टाॅस, जानें क्या है रणनीति और प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 के महामुकाबले में आज केकेआर और बेंगलुरू के बीच मैच खेला जा रहा है. आरसीबी ने टाॅस जीता है.

By Rajneesh Anand | April 21, 2024 6:14 PM
an image

KKR vs RCB : IPL 2024 के महामुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आरसीबी और केकेआर का यह मुकाबला बहुत ही खास है, क्योंकि दोनों ही टीम अपनी जीत के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेगी. कोलकाता के ईडन गार्डेन में यह मैच खेला जा रहा है.

टाॅस जीतने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हम चेज करना पसंद करेंगे, वैसे भी इस ग्राउंड पर चेज करना ज्यादा बेहतर विकल्प है. मैं पहले बैंटिंग का पक्षधर हूं, लेकिन यहां हम पहले गेंदबाजी करेंगे. गर्मी बहुत है, लेकिन कुछ घंटे में तापमान गिर जाएगा, जैसा कि हमने कल देखा था. दिल्ली और मुंबई की अपेक्षा यहां गर्मी कम होगी. ग्रीन, सिराज और कर्ण शर्मा की टीम में वापसी हुई है.वहीं श्रेयस अय्यर ने कहा कि गर्मी बहुत है और हमें दोपहर में खेलना है, लेकिन हमें पता है कि यहां का विकेट कैसे खेलता है. हमें उन्हें थका देना है. हम बेहतर खेल का प्रदर्शं करेंगे. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं, कोई बदलाव नहीं किया गया है.


प्लेइंग इलेवन

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लसेस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लाॅकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.


कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

हेड टु हेड रिकाॅर्ड

आरसीबी और केकेआर का रिकाॅर्ड अगर देखें तो केकेआर आगे है, दोनों टीमों ने अबतक कुल 33 मैच खेले हैं, जिनमें से 19 मैच केकेआर ने जीता है, जबकि 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं. आरसीबी के खिलाफ इस आईपीएल में पहला मैच भी केकेआर ने जीता है. आरसीबी अबतक खेले गए अपने सात मैच में से छह हार चुकी है, इसलिए उसके लिए अब अपने सभी मैच जीतना जरूरी है.

Also Read : IPL 2024 KKR vs RCB : आरसीबी के लिए करो या मरो का मुकाबला, देखें हेड टु हेड रिकाॅर्ड

Exit mobile version