17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोनी का अवतार बन सकता है झारखंड का यह लड़का, जिसके लिए IPL 2024 में लगी करोड़ों में बोली

कुशाग्र का बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपये ही था और नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और डीसी के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. मंगलवार को सीएसके के नीलामी से बाहर होने के बाद गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने बोली लगाना शुरू किया लेकिन डीसी ने युवा खिलाड़ी को 7.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) फ्रेंचाइजी ने झारखंड के युवा विकेटकीपर कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. कुशाग्र पहले से ही इंडियन प्रीमियर लीग खेलने में रुचि दिखाते रहे हैं और उन्हें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लोकप्रिय एमएस धोनी के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

कुशाग्र के लिए चेन्नई और दिल्ली के बीच हुई ‘जंग’

कुशाग्र का बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपये ही था और नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और डीसी के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. मंगलवार को सीएसके के नीलामी से बाहर होने के बाद गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने बोली लगाना शुरू किया लेकिन डीसी ने युवा खिलाड़ी को 7.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाग्र 2020 में भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा बने थे.

देवधर ट्रॉफी में कुशाग्र ने किया शानदार प्रदर्शन

19 वर्षीय युवा स्टार इस साल की शुरुआत में देवधर ट्रॉफी में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. झारखंड में जन्मे क्रिकेटर ने केवल 5 पारियों में 109.13 के स्ट्राइक रेट के साथ 227 रन बनाए. उन्होंने दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया था. इस युवा खिलाड़ी ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 37 गेंदों में 67 रन बनाए थे.

Also Read: रॉबिन मिंज सहित झारखंड के ये खिलाड़ी बने करोड़पति, आईपीएल नीलामी में पैसों की बरसात, देखें पूरी सूची

रणजी ट्रॉफी में कुशाग्र ने जमाया दोहरा शतक

2022 में अंडर-19 विकेटकीपर बल्लेबाज एक बार फिर सुर्खियों में आया, जहां उसने रणजी ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में नगालैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया. उसी मैच में वह पहली पारी में 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले छठे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए.

बोकारो के रहने वाले हैं कुशाग्र

2004 में जन्मे कुशाग्र झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं, जो भारतीय क्रिकेट जगत में एक उभरता हुआ सितारा हैं. कुशाग्र एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही खेलना शुरू कर दिया था. कुशाग्र ने शुरुआत में घरेलू क्रिकेट में मध्य क्रम में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला था.

पुल और कट के माहिर हैं कुशाग्र

कुशाग्र के पास शानदार ड्राइव, कट और पुल सहित शॉट्स की विविधता है और जरूरत पड़ने पर आसानी से पारी में बड़ा स्कोर लगाने और रन रेट को तेज करने में आराम से स्विच कर सकते हैं. वह स्टंप के पीछे भी माहिर हैं. तेज कैच पकड़ने के साथ-साथ गति और स्पिन दोनों पर अच्छा नियंत्रण रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें