10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KXIP vs MI Match Prediction : वाइल्ड कार्ड इंट्री पाकर ईशान ने मचाया तूफान, पंजाब और मुंबई के ये 6 खिलाड़ी चले तो जीत पक्की

KXIP vs MI Match Prediction, Ishaan Kishan, wild card entry, Punjab, Mumbai, Ravi Bishnoi, Kieron Pollard, Mayank Agarwal, Rohit Sharma, KL Rahul, Match winner आईपीएल 2020 के 13वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें मजबूत मानी जाती हैं. दोनों के पास बड़े-बड़े विस्फोटक बल्लेबाज है. शानदार गेंदबाजों से भी दोनों टीमें सजी हैं. वैसे में आज का मुकाबला रोमांचक हो सकता है.

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 के 13वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें मजबूत मानी जाती हैं. दोनों के पास बड़े-बड़े विस्फोटक बल्लेबाज है. शानदार गेंदबाजों से भी दोनों टीमें सजी हैं. वैसे में आज का मुकाबला रोमांचक हो सकता है. साथ में रनों का अंबार भी लग सकता है. घर बैठे मैच का आनंद ले रहे दर्शकों को चौके और छक्के खूब देखने के लिए मिलेंगे. दोनों ही टीमों के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अगर आज चल गये तो टीम की जीत पक्की है. आइये वैसे मैच विनर खिलाड़ी के बारे में जानें.

1. केएल राहुल
Undefined
Kxip vs mi match prediction : वाइल्ड कार्ड इंट्री पाकर ईशान ने मचाया तूफान, पंजाब और मुंबई के ये 6 खिलाड़ी चले तो जीत पक्की 7

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे शानदार फॉर्म में हैं. अब तक उन्होंने 3 मैच में 222 रन बनाये हैं. राहुल के पास ही इस समय ऑरेंज कैप भी है. राहुल ने अब तक एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है. आईपीएल कैरियर में केएल राहुल ने 70 मैचों की 61 पारियों में 2199 रन बनाये हैं. जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक लगाये हैं. राहुल का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 132 रन है.

2. रोहित शर्मा
Undefined
Kxip vs mi match prediction : वाइल्ड कार्ड इंट्री पाकर ईशान ने मचाया तूफान, पंजाब और मुंबई के ये 6 खिलाड़ी चले तो जीत पक्की 8

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं. सभी जानते हैं, जिस दिन रोहित का रहता उस दिन गेंदबाजों की सामत आ जाती है. रोहित शर्मा के नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. मौजूदा आईपीएल में अब तक उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है. तीन मैचों में अब तक रोहित शर्मा ने 12, 80 और 8 रन बनाये हैं. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की विस्फोटक पारी खेली थी. आज के मैच में रोहित शर्मा अगर दो रन बना लेते हैं, तो वो आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

3. मयंक अग्रवाल
Undefined
Kxip vs mi match prediction : वाइल्ड कार्ड इंट्री पाकर ईशान ने मचाया तूफान, पंजाब और मुंबई के ये 6 खिलाड़ी चले तो जीत पक्की 9

किंग्स इलेवन पंजाब के युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल मौजूदा आईपीएल में सबसे खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं अब तक तीन मैचों में मयंक ने 26, 106 और 89 रन बनाये हैं. मयंक ने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाये हैं. केएल राहुल के बाद मयंक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. राहुल से केवल एक रन पीछे हैं.

4. किरोन पोलार्ड
Undefined
Kxip vs mi match prediction : वाइल्ड कार्ड इंट्री पाकर ईशान ने मचाया तूफान, पंजाब और मुंबई के ये 6 खिलाड़ी चले तो जीत पक्की 10

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड किसी भी मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि मौजूदा आईपीएल में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावित करने वाला नहीं रहा है. 3 मैच में पोलार्ड ने अब तक केवल 91 रन बनाये हैं. जिसमें उनका 18, 17 और 60 रन बनाये हैं. पोलार्ड ने बेंगलुरु के खिलाफ सुपर ओवर वाले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. उस मैच में उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रन बनाये थे और अंत तक आउट नहीं हुए थे. आज के मैच में भी उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी.

5. रवि बिश्नोई
Undefined
Kxip vs mi match prediction : वाइल्ड कार्ड इंट्री पाकर ईशान ने मचाया तूफान, पंजाब और मुंबई के ये 6 खिलाड़ी चले तो जीत पक्की 11

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गये तीन मुकाबलों में उन्होंने कुल 4 विकेट लिये हैं. जिसमें उनका सबसे शानदार प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रहा था. उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बल्लेबाजों का आउट किया था. दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिये थे. आज के मैच भी उनका रोक अहम होगा.

6. ईशान किशन
Undefined
Kxip vs mi match prediction : वाइल्ड कार्ड इंट्री पाकर ईशान ने मचाया तूफान, पंजाब और मुंबई के ये 6 खिलाड़ी चले तो जीत पक्की 12

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वाइल्ड कार्ड इंट्री हुई. झारखंड के इस युवा खिलाड़ी को तब खेलने का मौका मिला जब, झारखंड के ही विस्फोटक बल्लेबाज सौरव तिवारी की चोट लगी और टीम से बाहर हुए. ईशान ने मौके को खूब भुनाया और रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सुपर ओवर वाले मैच में शानदार 99 रन बनाये थे. मुंबई भले ही उस मैच को हार गयी, लेकिन झारखंड के इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ हुई. ईशान ने अब तक केवल एक मौका ही मिला है. बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 58 गेंदों में दो चौके और 9 छक्के की मदद से 99 रन बनाये थे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें