19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LSG vs DC, IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत से कप्तान केएल राहुल गदगद, लेकिन कह दी ये बड़ी बात

LSG vs DC, IPL 2022: राहुल ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजी में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन पावरप्ले में (रनों पर अंकुश लगाने के लिये) काम करना होगा. हमने जज्बा दिखाया. पावरप्ले के बाद गेंदबाजों ने बात की और उन्होंने सही लाइन व लेंथ का पता किया और उस पर अच्छी तरह से अमल किया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से पराजित कर दिया. लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के 149 रन के स्कोर के जवाब में 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बनाया और मैच अपने नाम किया. यहां चर्चा कर दें कि यह लखनऊ की यह लगातार तीसरी जीत है. लखनऊ की जीत में डी कॉक ने बड़ी भूमिका निभायी.

गेंदबाजों के शानदार प्रयास की प्रशंसा

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को छह विकेट से जीत में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रयास की प्रशंसा की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीम को पावरप्ले में रन प्रवाह रोकने पर काम करना होगा. दिल्ली ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करके उसे तीन विकेट पर 149 रन ही बनाने दिये.

गेंदबाजी में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया : राहुल

लखनऊ ने चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की. राहुल ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजी में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन पावरप्ले में (रनों पर अंकुश लगाने के लिये) काम करना होगा. हमने जज्बा दिखाया. पावरप्ले के बाद गेंदबाजों ने बात की और उन्होंने सही लाइन व लेंथ का पता किया और उस पर अच्छी तरह से अमल किया. उन्होंने कहा कि हमें पता था कि हमें कितना लक्ष्य हासिल करना है. ओस का प्रभाव सभी टीम के दिमाग में बैठा हुआ है और इसलिए टॉस जीतकर सभी टीम पहले क्षेत्ररक्षण कर रही हैं.

Also Read: LSG vs DC, IPL 2022: लखनऊ ने लगायी जीत की हैट्रिक, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, चमके डी कॉक
क्विंटन डिकॉक मैन ऑफ द मैच

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल था लेकिन उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाये थे. पंत ने कहा कि निश्चित तौर पर जब इस तरह की ओस पड़ती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते. लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने 10-15 रन कम बनाये. हम आखिरी गेंद तक अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हमने पावरप्ले में अच्छे रन बनाये लेकिन बीच के ओवरों में समीकरण बदल गये. स्पिनरों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गये. क्विंटन डिकॉक को उनकी 80 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें