16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LSG vs KKR, IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर के मुकाबले से पहले जानें टीमों की संभावित प्लेइंग XI

शनिवार सात मई को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी. लखनऊ अंक तालिका में काफी मजबूत स्थिति में है. वहीं केकेआर को अपनी बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे. जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 53वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जायेगा. दोनों शनिवार को डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. पूरे आईपीएल में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ ने 10 में से 7 मैच जीते हैं.

शानदार फॉर्म में हैं कप्तान केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस समय प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. पिछले मुकाबले में लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराया था. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये थे. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक दो शतक जड़े हैं. ऑरेंज कैप के रेस में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं.

Also Read: IPL 2022: रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच 182 रन की साझेदारी, टूटे आईपीएल के कई रिकॉर्ड
अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है लखनऊ

जहां तक ​​कोलकाता नाइट राइडर्स का सवाल है, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने 10 में से 4 मैच जीते हैं और उनके लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने जरूरी हैं. एक भी मैच में हार का मतलब है कि कोलकाता की टीम प्लेऑफ की दौड़ में पिछड़ जायेगी. केकेआर ने भी अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इस मजबूत टीम को दिल्ली ने सात विकेट से हराया था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई.

कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, एरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अनुकुल सुधाकर रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी.

Also Read: IPL 2022 Schedule: अहमदाबाद में होगा आईपीएल का फाइनल, बीसीसीआई ने जारी किया प्लेऑफ का शेड्यूल
एलएसजी बनाम केकेआर संभावित ड्रीम XI

क्विंटन डी कॉक, लोकेश राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, कृष्णप्पा गौतम, अनुकुल सुधाकर रॉय, टिम साउथी, उमेश यादव, रवि बिश्नोई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें