LSG vs KKR, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 54 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. यह मुकाबला एकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें आज के मुकाबले में जीत दर्ज कर अंक तालिका में ऊपर की ओर छलांग लगाना चाहेंगी. केकेआर इस समय टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि लखनऊ की टीम चौथे नंबर पर है. अंकों की बात करें तो केकेआर के 14 अंक और लखनऊ के 12 अंक हैं. रविवार को पहले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टेबल में पांचवें से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
इंपैक्ट प्लेयर : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इंपैक्ट प्लेयर : अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल.
IPL 2024: CSK ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया, रवींद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन
IPL 2024: सीएसके को सीजन के बीच में लगा बड़ा झटका, स्टार पेसर चोट के कारण हुआ बाहर
मयंक अग्रवाल चोट के कारण बाहर
टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मैं एक अच्छा पिच विश्लेषक नहीं हूं, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करेंगे. हम पहले देखेंगे की पिच का व्यवहार कैसा है. यह अच्छी बात यह है कि हम वास्तव में अच्छी तरह से और जल्दी से परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में सक्षम हैं. साथ ही कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन भी हुए हैं. स्ट्राइक-रेट के बारे में काफी चर्चा हुई है और पिछले कुछ वर्षों में टी20 क्रिकेट में काफी बदलाव आया है. मयंक यादव आखिरी गेम में चोटिल हो गए थे, उनकी जगह यश ठाकुर आए हैं.
श्रेयस ने की वेंकटेश अय्यर की तारीफ
टॉस के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम अगर जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. पिछले गेम में पांच गेंदबाजों के साथ एक स्कोर का बचाव करने से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है. टीम में बहुत आत्मविश्वास है. हम एक ही टीम के साथ आज भी मैदान पर हैं. उम्मीद है कि हम इसी फॉर्म को जारी रखेंगे. वेंकटेश अय्यर के बारे में श्रेयस ने कहा कि वह पहले गेम से ही आशावादी रहा है, लेकिन वह उस पर अमल नहीं कर पाया. पिछले मैच में उसने जिस तरह खेला है उससे वह काफी खुश है.