LSG vs MI Highlights: रोमांचक मुकाबले में हारा मुंबई इंडियंस, आखिरी ओवर में नहीं बना पाये 11 रन
LSG vs MI Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत छीन ली है. लखनऊ ने मुंबई को पांच रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि लखनऊ को तीसरे नंबर पर. मुंबई को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए न केवल अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा, बल्कि दूसरे टीमों के परिणाम पर भी निर्भर होना होगा. मुंबई का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से रविवार 21 मई को है.
मुख्य बातें
LSG vs MI Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत छीन ली है. लखनऊ ने मुंबई को पांच रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि लखनऊ को तीसरे नंबर पर. मुंबई को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए न केवल अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा, बल्कि दूसरे टीमों के परिणाम पर भी निर्भर होना होगा. मुंबई का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से रविवार 21 मई को है.
लाइव अपडेट
लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस के दो दिग्गज बल्लेबाज कैमरून ग्रीन और टिम डेविड जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना सके. 178 रनों के लक्ष्य के जवाब में ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर के अंदर 90 रनों की साझेदारी की. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया.
मुंबई को जीत के लिए 6 गेंद पर चाहिए 11 रन
मैच का रोमांच बना हुआ है. मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत है. क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड मौजूद हैं.
मुंबई को 2 ओवर में जीत के लिए चाहिए 30 रन
मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मुंबई को यह मुकाबला जीतने के लिए अब दो ओवर में 30 रनों की जरूरत है.
मुंबई को पांचवां झटका, विष्णु विनोद आउट
विष्णु विनोद दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. यश ठाकुर की गेंद पर निकोलस पूरन ने विजय का कैच बाउंड्री लाइन पर पकड़ा. मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुं गया है.
मुंबई को चौथा झटका, नेहाल बढेरा आउट
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है. नेहाल वढेरा 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन के आउट होने के बाद मुंबई के रनों की गति पर विराम लग गया. वढेरा के बदले बल्लेबाजी करने क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर विष्णु विनोद क्रीज पर आये हैं.
सूर्यकुमार यादव आउट, मुंबई को तीसरा झटका
सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हो गये हैं. एक गैरपारंपरिक शॉट खेलने के प्रयास में सूर्यकुमार बोल्ड हो गये. यश ठाकुर की गेंद सूर्या के बल्ले से टकराकर विकेट से जा लगी. मुंबई को 115 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है.
ईशान किशन आउट, मुंबई को दूसरा झटका
ईशान किशन 59 रन बनाकर आउट हो गये हैं. रवि बिश्नोई को दूसरी सफलता मिली है. मुंबई को 12वें ओवर में 103 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के तौर पर नेहाल बढेरा क्रीज पर आये हैं.
ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक
ईशान किशन ने 34 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. किशन एक छोर से लगातार हिट कर रहे हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. मुंबई के लिए यह मैच आसान होता जा रहा है.
रोहित शर्मा आउट, मुंबई को पहला झटका
कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. काफी देर के बाद लखनऊ को पहली सफलता मिली है. रवि बिश्नोई ने 37 के निजी स्कोर पर रोहित को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आये हैं.
पावर प्ले में मुंबई ने बनाये 58 रन
मुंबई इंडियंस ने पावर प्ले में 58 रन बिना किसी नुकसान के बना लिये हैं. ईशान किशन 29 रन और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. मुंबई को एक बेहतरीन शुरुआत मिली है. लखनऊ के गेंदबाज अब भी पहले विकेट की तलाश में हैं.
ईशान किशन और रोहित के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
ईशान किशन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने 50 रनों की साझेदारी 33 गेंद पर कर ली है. मुंबई ने पावर प्ले के आखिरी ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. किशन 28 और रोहित 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 178 रन बनाने होंगे.
लखनऊ ने जीत के लिए मुंबई को दिया 178 रनों का लक्ष्य
एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया है. तीन शुरुआती झटकों के बावजूद मार्कस स्टोइनिस के 89 रनों की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ ने 177 रन बनाये. कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन 16वें ओवर में वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये. दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.
मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक
मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ दिया है. यह इस सीजन का उनका तीसरा अर्धशतक है. स्टोइनिस ने 36 गेंद पर 51 रन बना लिये हैं. उन्होंने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. लखनऊ का स्कोर 125 के पार पहुंच गया है. 18वां ओवर चल रहा है.
क्रुणाल पांड्य हुए चोटिल, मैदान से बाहर गये
16वें ओवर में कप्तान क्रुणाल पांड्या 49 रन के निजी स्कोर पर मैदान से बाहर चले गये हैं. निकोलस पूरन नये बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं. ऐसा माना जा रहा है कि क्रुणाल चोटिल हो गये हैं.
लखनऊ टीम का शतक पूरा
14 ओवर की समाप्ति पर लखनऊ ने 100 रन बना लिये हैं. क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने अब तक 47 गेंद पर 65 रनों की साझेदारी की है. क्रुणाल 44 और स्टोइनिस 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्रुणाल और स्टोइनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. पांड्या 37 और स्टोइनिस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10 ओवर में लखनऊ ने बनाये 68 रन
लखनऊ ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिये हैं. क्रुणाल पांड्या 27 और मार्कस स्टोइनिस 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़ और क्विंटन डिकॉक आउट हो चुके हैं.
लखनऊ के 50 रन पूरे
लखनऊ ने 8 ओवर की समाप्ति पर 50 रन पूरे कर लिये हैं. कप्तान क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोयनिस क्रीज पर मौजूद हैं. क्रुणाल 15 और स्टोयनिस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ को तीसरा झटका, क्विंटन डिकॉक आउट
लखनऊ को पावर प्ले के बाद तीसरा झटका लगा है. पीयूष चावला ने अपनी पहली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया है. क्विंटन डिकॉक 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मार्कस स्टोयनिस आये हैं.
पावर प्ले में लखनऊ ने बनाये 35 रन
पावर प्ले में लखनऊ ने दो विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिये हैं. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं.
लखनऊ को लगा दूसरा झटका, प्रेरक मांकड़ आउट
लखनऊ को एक के बाद एक, दूसरा झटका लगा है. प्रेरक मांकड़ बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. पिछले मैच में मांकड़ ने शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन आज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट कर दिया है. क्रुणाल पांड्या क्रीज पर आये हैं.
लखनऊ को पहला झटका, दीपक हुड्डा आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे दीपक हुड्डा 5 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जेसन बेहरेनडॉर्फ ने हुड्डा को आउट किया है. हुड्डा जी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर प्रेरक मांकड़ आये हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.
मुंबई ने जीता टॉस
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केएल राहुल की गैदमौजूदगी में लखनऊ को मुंबई से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
हेड टू हेड
लखनऊ और मुंबई की टीमें अब तक आईपीएल में दो बार आपस में भिड़ी हैं. दोनों बार लखनऊ ने मैच जीता है. दोनों जीत केएल राहुल के शतकों के दम पर मिली थी. मंगलवार के मुकाबले में केएल राहुल नहीं हैं.
आज लखनऊ और मुंबई का मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स मंगलवार को अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस से भिड़ने के लिए तैयार है. एकाना क्रिकेट स्टेडियम में जब दोनों टीमों का मुकाबला होगा तो दोनों टीमों के कप्तान क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेंगे. मुंबई 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और 13 अंकों के साथ लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर है. दोनों टीमें डेंजर जोन से बाहर निकलना चाहेंगी क्योंकि आठ टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं.