18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LSG Vs RCB, IPL 2022: आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हराया, चमके डुप्लेसी और हेजलवुड

LSG Vs RCB IPL 2022: आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराया. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाया. जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 163 रन ही बना पायी.

लाइव अपडेट

आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हराया

फाफ डुप्लेसिस की तूफानी पारी के बाद जोस हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराया. टॉस गंवाकर आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाया. जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 163 रन ही बना पायी. डुप्लेसिस ने 64 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में हेजलवुड ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जबकि हर्षल पटेल ने दो और मैक्सवेल और सिराज ने एक-एक विकेट चटकाये. लखनऊ की ओर से सबसे अधिक रन क्रुणाल पांड्या ने बनाये. उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाये. जबकि कप्तान केएल राहुल 30 रन की पारी खेली.

लखनऊ को 7वां झटका, मार्कस स्टोइनिस 24 रन बनाकर आउट

जोस हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस को 24 के स्कोर पर अपना चौथा शिकार बनाया. स्टोइनिस ने 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्का जमाया.

लखनऊ को 6ठा झटका, बडोनी 13 रन बनाकर आउट

लखनऊ को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. अशुष बडोनी 13 रन बनाकर हेजलवुड के तीसरे शिकार हुए. बडोनी ने 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौका जमाया.

लखनऊ को 5वां झटका, क्रुणाल पांड्या 42 रन बनाकर आउट

लखनऊ को 14वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटका लगा. क्रुणाल पांड्या 42 रन बनाकर आउट हुए. पांड्या ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और दो छक्के जमाये. पांड्या को मैक्सवेल ने आउट किया.

लखनऊ को चौथा झटका, दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर आउट

लखनऊ को 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. दीपक हुड्डा सिराज की गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में हुड्डा ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक मात्र चौका लगाया.

लखनऊ को तीसरा झटका, केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट

लखनऊ को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. केएल राहुल 24 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को हर्षल पटेल ने दिनेश कार्तिक के हाथों आउट किया.

लखनऊ को दूसरा झटका, मनीष पांडे 6 रन बनाकर आउ

लखनऊ को 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेजलवुड ने दूसरा झटका दिया. उन्होंने मनीष पांडे को 6 के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया. 5 ओवर में लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 33 रन है.

लखनऊ को पहला झटका, डी कॉक 3 रन बनाकर आउट

लखनऊ को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पहला झटका लगा. डी कॉक 3 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए. डी कॉक ने 5 गेंदों का सामना किया.

लखनऊ ने पहले ओवर में बनाया 9 रन, डीकॉक और केएल राहुल ने की पारी की शुरुआत

लखनऊ ने पहले ओवर में बिना कोई नुकसान के 9 रन बना लिया है. केएल राहुल और डीकॉक ने पारी की शुरुआत की.

आरसीबी ने लखनऊ को दिया 182 का लक्ष्य

लखनऊ के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाया. जिसमें कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 64 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 96 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि मैक्सवेल ने 23, प्रभुदेसाई ने 10, शाहबाज ने 26 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 13 रन बनाये. विराट कोहली एक बार फिर से असफल रहे और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. लखनऊ की ओर से चमीरा और होल्डर ने दो-दो विकेट लिये, जबकि क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट चटकाया.

आरसीबी को 6ठा झटका, डुप्लेसी 96 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. कप्तान डुप्लेसी 96 रन बनाकर आउट हुए. डुप्लेसी ने 64 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौके और दो छक्के जमाये. डुप्लेसी को होल्डर ने आउट किया.

आरसीबी को 5वां झटका, शाहबाज 26 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. शाहबाज अहमद 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. शाहबाज को होल्डर ने रन आउट किया. 16 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन है. इस समय डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक क्रीज पर जमे हुए हैं.

डुप्लेसिस की तूफानी पारी, 40 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक

कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का जमाया. 14 ओवर में आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 17 रन है.

आरसीबी को चौथा झटका, सुयश प्रभुदेसाई 10 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. सुयश प्रभुदेसाई 9 गेंदों में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. प्रभुदेसाई को बेहतरीन कैच क्रुणाल पांड्या ने होल्डर की गेंद पर लपका.

आरसीबी को तीसरा झटका, मैक्सवेल 23 रन बनाकर आउट

आरसीबी को 6ठे ओवर के दूसरे गेंद पर तीसरा झटका लगा. मैक्सवेल 11 गेंदों में एक छक्के और 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल को होल्डर ने अपना शिकार बनाया. 6 ओवर में आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 47 रन बनाया.

आरसीबी की खराब शुरुआत, पहले ओवर में ही अनुज और कोहली आउट

टॉप गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की खराब शुरुआत रही. पहले ओवर में ही आरसीबी ने अनुज रावत और कोहली कोहली का महत्पवूर्ण विकेट गंवाया. दोनों विकेट चमीरा ने लिया.

आरसीबी को पहला झटका, अनुज रावत 4 रन बनाकर आउट

आरसीबी पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज अनुज रावत केवल 4 रन बनाकर आउट हुए.

लखनऊ और आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों टीम ने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली संयोजन को बरकरार रखा है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

लखनऊ ने टॉस जीता, आरसीबी की पहले बल्लेबाजी

आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने है. जिसमें लखनऊ से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

शाम सात बजे होगा टॉस

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. टॉस शाम सात बजे होगा. दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. क्योंकि बाद में ओस के कारण गेंद गिली हो जाती है और गेंदबाजों को परेशानी होती है.

पिच रिपोर्ट 

डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है. वहीं, इस ठोस पिच पर बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है. गेंद आसानी से बल्ले पर आता है. हम ऐसे मैच की उम्मीद कर सकते हैं जहां 160-170 के आसपास का स्कोर एक पारी में बन सकता है. इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. रात के समय ओस एक बड़ा कारक बनता है.

वेदर अपडेट

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जब मुकाबला होगा, तब वहां का तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा में 41 फीसदी आर्द्रता रहेगी और हवा की गति 16-18 किमी / घंटा रहेगी. आसमान साफ रहेगा और बारिश को कोई संभावना नहीं है. बता दें कि अब तक हुए मुकाबलों में एक भी मैच बारिश के कारण प्रभावित नहीं हुआ है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

लखनऊ और बैंगलोर के बीच मुकाबला आज

LSG Vs RCB IPL 2022 LIVE Score Update: आज मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले ही मैच में शतक जड़ा है. वहीं बैंगलोर के कप्तान और विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें