LSG vs SRH, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से रौंदा, हेड और अभिषेक ने जड़ा पचासा

LSG vs SRH, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को धो डाला है. आईपीएल 2024 के मैच नंबर 57 में सनराइजर्स ने लखनऊ को 10 विकेट से रौंद दिया है.

By AmleshNandan Sinha | May 8, 2024 11:45 PM

LSG vs SRH, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया. 166 रनों का लख्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 9.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीजन की यह सबसे बड़ी जीत है. सनराइजर्स की ओर से अभिषेक शर्मा ने नाबाद 75 रन और ट्रैविस हेड ने 89 रनों की पारी खेली. हेड ने 89 रन केवल 30 गेंद में ही बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए. जबकि अभिषेक ने 8 चौके और 6 चौके मारे. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने लखनऊ की गेंदबाजी धज्जियां उड़ा दी. ऐसी हार के बारे में लखनऊ ने कभी सोचा भी नहीं होगा. इस हार से लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

सनराइजर्स अंक तालिका में तीसरे नंबर पर

इस जीत ने सनराइजर्स को अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर खिसक गई है. पांचवें नंबर पर मौजूद लखनऊ की टीम इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक पायदान नीचे छठे नंबर पर आ गई है. लखनऊ की बल्लेबाजी आज बेहद खराब रही. विकेट तो नहीं गिरे, लेकिन बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते दिखे. जिस लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर केवल 165 रन बनाऐ. उसके आगे उसी पिच पर सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को धो डाला. लखनऊ के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका पाए.

IPL 2024 : इस बार एक मैच की दोनों पारियों में 200 रन इतने बार बने कि टूट गये सभी रिकॉर्ड

IPL 2024: पैट कमिंस की कटी ऊंगली देखकर हैरान रह गए हार्दिक पांड्या, देखें वीडियो

लखनऊ ने किया था पहले बल्लेबाजी का फैसला

पारी की बात करें तो हैदराबाद की पिच पर लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन ऐसा लगा ही नहीं कि वे आईपीएल खेल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट के जैसी बल्लेबाजी होती रही. खुद कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंद पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाए. टी 20 क्रिकेट में ऐसी पारी की उम्मीद नहीं की जा सकती. दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 5 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए और नंबर तीन के बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस 5 गेंद पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दर्शकों को एक बेहद रुआसा मैच देखने को मिला.

कहर बनकर टूटे अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड

चौथे नंबर पर आए क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह भी 21 गेंद पर 2 छक्के के साथ 24 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 99 रनों की साझेदारी की, वह भी केवल 9.4 ओवर में. इनकी बहादुरी के दम पर ही लखनऊ 165 के स्कोर तक पहुच पाया. लेकिन सनराइजर्स के लिए यह लक्ष्य काफी छोटा साबित हुआ. हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर ठुकाई की और बिना विकेट गंवाए ही अपनी टीम को जीत दिला दी. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. जबकि ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर 89 रन बना डाले. उन्होंने 8-8 चौके और छक्के जडे.

Next Article

Exit mobile version