19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी समय में किया जयदेव उनादकट के रिप्लेसमेंट का ऐलान

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने तेज गेंदबाजी जयदेव उनादकट के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. मुंबई के युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे को 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है. लखनऊ को 20 मई को लीग का अपना आखिरी मुकाबला केकेआर के खिलाफ खेलना है.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ की दौड़ के बीच अपने स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी ने मुंबई के युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे को टीम में शामिल किया है. उनादकट बायें कंधे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं. उन्हें दो सप्ताह पहले नेट पर अभ्यास के दौरान चोट लगी थी. उनादकट के साथ करीब उसी समय टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल भी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं.

सूर्यांश शेडगे को लखनऊ ने किया टीम में शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि गुरुवार को सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनादकट की जगह टीम में शामिल किया गया है. उन्हें 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है. बीस वर्ष के शेडगे ने पिछले सत्र में मुंबई की ओर से खेलते हुए आठ मैचों में 184 रन बनाते हुए 12 विकेट चटकाये थे. लखनऊ इस समय 13 मैचों में 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है.

Also Read: Ranji Trophy: जयदेव उनादकट के 6 विकेट से सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर दूसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में हैं उनादकट

आईपीएल में चोटिल होने वाले लखनऊ के जयदेव उनादकट जून में लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. केएल राहुल भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने खुद को उस समय के लिए अनफिट घोषित कर दिया और ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है. उनादकट के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है.

20 मई को लखनऊ का आखिरी लीग मुकाबला

लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चार बार के विजेता सीएसके के खिलाफ लखनऊ के मैच से पहले उनादकट उस समय बुरी तरह गिर गये जब नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे. उसी वजह से उनादकट चोटिल हुए. लखनऊ को लीग का अपना आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 मई को खेलना है. इस दिन टीम नयी जर्सी में नजर आयेगी.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें