MI vs LSG IPL 2024: लखनऊ ने टॉस जीता, मुंबई की पहले बल्लेबाजी, देखें Playing 11
MI vs LSG IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 48वां मुकाबला में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं. मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
MI vs LSG IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रित बुमराह.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और मयंक यादव.
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, शम्स मुलानी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह और प्रेरक मांकड़.
मुंबई की टीम में एक बदलाव
मुंबई इंडियंस में एक बदलाव किया गया है. कोएत्जी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. टॉस गंवाने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, उनकी टीम के लिए बाकी बचे सभी मुकाबले करो या मरो वाला है. लेकिन उनका फोकस एक मैच पर रहता है. उन्होंने टीम के प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की चोट को बड़ा कारण बताया.
क्विंटन डिकॉक प्लेइंग इलेवन से बाहर
लखनऊ सुपर जाइंट्स में तेज गेंदबाज मयंक यादीव की वापसी हुई है. इससे पहले मांसपेशी में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हुए थे. अर्शिन कुलकर्णी और एश्टोन टर्नर भी लखनऊ टीम में हैं शामिल किए गए हैं. जबकि क्विंटन डिकॉक प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं.
Also Read: T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट