Loading election data...

IPL 2023 की स्ट्रीमिंग मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को भेजा समन

IPL 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कानून के शिकंजे में घुसते हुए नजर आ रही है. बता दें महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है. तमन्ना भाटिया से आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

By Vaibhaw Vikram | April 25, 2024 11:52 AM
an image

IPL 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कानून के शिकंजे में घुसते हुए नजर आ रही है. बता दें महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है. तमन्ना भाटिया से आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ की जाएगी. अवैध स्ट्रीमिंग के कारण वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

IPL 2023: संजय दत्त को भी भेजा गया था नोटिस

इसी मसले को लेकर मंगलवार को अभिनेता संजय दत्त को नोटिस भेजा गया था. मगर संजय दत्त साइबर सेल नहीं पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाने के लिए और समय की मांग की है. सूत्रों के हवाले से ये बात निकलकर सामने आ रही है कि संजय दत्त ने साइबर सेल को बताया कि उनका कोई सुनियोजित काम है जिसके लिये वे मुंबई के बाहर हैं और इसी वजह से वो मंगलवार को पूछताछ के लिए मौजूद नहीं हो सकते हैं.

IPL 2023: विभिन्न देशों से आए पैसे

पुलिस को इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि फेयरप्ले ने अलग अलग कंपनी के अकाउंट से कलाकारों को पैसे दिए. संजय दत्त को प्ले वेंचर नाम की कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले जो की कुराकाओ देश की कंपनी है. वहीं बादशाह को लाइकोस ग्रुप एफजेडएफ कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले यह कंपनी दुबई की है तो वहीं जैकलीन फर्नांडीस को ट्रिम जनरल ट्रेडिंग एलएलसी नाम की कंपनी के अकाउंट से पैसे मिले हैं यह कंपनी दुबई की है.

Exit mobile version