GTvsRCB, IPL 2022: मैथ्यू वेड ने आउट होने पर बल्ले और हेलमेट पर उतारा गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में काटा बवाल

अंपायर के फैसले पर मैथ्यू वेड ने कड़ी आपत्ति जतायी और ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर पहले अपना हेलमेट जोर से फेंक दिया, फिर अपने बल्ला जमीन पर दे मारा. उसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और बार-बार रिव्यू देखने लगे और अपनी नाराजगी जताने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2022 8:52 PM

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर बवाल काटा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 67 वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में आउट होने के बाद मैथ्यू वेड काफी गुस्से में नजर आये. थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद वेड जब मैदान से बाहर जा रहे थे, उस समय काफी गुस्से में दिखे, लेकिन अपना रौद्र रूप डेसिंग रूम में पहुंचने के बाद उन्होंने दिखाया.

आउट होने के बाद वेड ने ड्रेसिंग रूम में हेलमेट और बल्ले पर उतारा गुस्सा

आरसीबी के खिलाफ मैथ्यू वेड दूसरे डाउन में बल्लेबाजी के लिए उतरे. मैदान पर आते ही उन्होंने अपना आक्रमक रूप दिखाया और चौकों और छक्कों की बरसात करना शुरू कर दिया. लेकिन जब वो 16 के स्कोर पर थे, तभी ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर लंबा शॉट मारने की कोशिश में चूक गये. आरसीबी के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील किया, जिसपर मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया. मैथ्यू वेड ने अंपायर के फैसले को चुनौती दी, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी वेड को आउट करार दिया. दरअसल वेड के अनुसार गेंद उनके बल्ले को हल्का टच किया था, लेकिन रिव्यू में थर्ड अंपायर ने पाया कि उनके बल्ले और गेंद के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ और इस तरह उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. लेकिन इस फैसले पर वेड ने कड़ी आपत्ति जतायी और ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर पहले अपना हेलमेट जोर से फेंक दिया, फिर अपना बल्ला जमीन पर दे मारा. उसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और बार-बार रिव्यू देखने लगे और अपनी नाराजगी जताने लगे.

https://twitter.com/Kavy2507/status/1527296295206936578
Also Read: IPL 2022: आखिरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स की रोमांचक जीत के बाद खुशी से झूम उठे गौतम गंभीर, VIDEO VIRAL

वेड के गुस्से को देखते रह गये साथी खिलाड़ी

मैथ्यू वेड जब ड्रेसिंग रूम में अपने गुस्से का प्रदर्शन कर रहे थे, उस समय वहां मौजूद साथी खिलाड़ी भी उन्हें देखते रह गये. वेड का गुस्सा इतने चरम पर था कि उन्हें रोकने का दुस्साहस किसे में भी नहीं था. साथी खिलाड़ी खड़े होकर वेड का गुस्सा देखते रह गये.

वेड ने खेली 16 रनों की छोटी मगर तूफानी पारी

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे मैथ्यू वेड ने 16 रनों की छोटी, लेकिन तूफानी पारी खेली. अपनी छोटी पारी के दौरान वेड ने 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और एक छक्का जमाया.

Next Article

Exit mobile version