Loading election data...

MI vs CSK, IPL 2022: धोनी का धमाल, चेन्नई की मुंबई इंडियंस पर सुपर जीत, रोहित सेना की लगातार 7वीं हार

MI vs CSK, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. मुंबई की यह 7वीं हार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2022 11:42 PM

मुख्य बातें

MI vs CSK, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. मुंबई की यह 7वीं हार है.

लाइव अपडेट

फिनिशर की भूमिका में नजर आये एमएस धोनी

एमएस धोनी एक बार फिर फिनिशर की भूमिका में नजर आये. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर उनादकट ने ड्वेन प्रिटोरियस को 22 के स्कोर पर अउट कर दिया. अब चेन्नई को जीत के लिए 5 गेंदों में 17 रन चाहिए थे. दूसरी गेंद पर नये बल्लेबाज ब्रावो ने एक रन लिया और स्ट्राइक धोनी को दिया. अब चेन्नई को 4 गेंदों में 16 रन चाहिए थे. धोनी ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. फिर चौथी गेंद पर चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर दो रन बनाया. आखिरी गेंद पर धोनी ने चौका जड़कर चेन्नई को जीत दिला दिया.

चेन्नई की मुंबई इंडियंस पर सुपर जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 155 रन बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू ने 40, उथप्पा ने 30, ड्वेन प्रिटोरियस ने 22 और एमएस धोनी ने 13 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाया. मुंबई की ओर से सैम्स ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाया. उनादकट ने दो विकेट लिये और रिले मेरेडिथ ने एक विकेट लिये.

चेन्नई को 7वां झटका, प्रिटोरियस 22 रन बनाकर आउट

चेन्नई को 20वें ओवर की पहली गेंद पर 7वां झटका लगा. प्रिटोरियस 22 रन बनाकर आउट हुए. प्रिटोरियस ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का और दो चौका जमाया.

चेन्नई को 6ठा झटका, जडेजा 3 रन बनाकर आउट

चेन्नई को 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. जडेजा 3 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा को रिले मेरेडिथ ने आउट किया.

चेन्नई को 5वां झटका, रायुडू 40 रन बनाकर आउट

चेन्नई को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. रायुडू 40 रन बनाकर आउट हुए. रायुडू ने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौका और 3 छक्के जमाये. रायुडू को सैम्स ने अपना चौथा शिकार बनाया.

चेन्नई को चौथा झटका, शिवम दुबे 13 रन बनाकर आउट

चेन्नई को13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौथा झटका लगा. शिवम दुबे 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए. दुबे को सैम्स ने आउट किया.

चेन्नई को तीसरा झटका, उथप्पा 30 रन बनाकर आउट

चेन्नई को 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. उथप्पा 30 रन बनाकर आउट हुए. उथप्पा को उनादकट ने अपना शिकार बनाया. उथप्पा ने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौका और दो छक्का जमाया.

पावर प्ले में चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन

खराब शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवर में दो विकेट खोकर 46 रन बना लिया है. इस समय उथप्पा और रायुडू क्रीज पर जमे हुए हैं.

चेन्नई को दूसरा झटका, मिशेल सेंटनर 11 रन बनाकर आउट

डेनियल सैम्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका दिया. मिशेल सेंटनर 9 गेंदों में दो चौकों की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए.

चेन्नई को पहली गेंद पर झटका, ऋतुराज गायकवाड़ शून्य पर आउट

चेन्नई को पहली गेंद पर ही झटका लगा. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शून्य पर डेनियल सैम्स के शिकार हुए.

तिलक वर्मा का अर्धशतक, मुंबई ने चेन्नई को दिया 156 का टारगेट

तिलक वर्मा के नाबाद 51 रनों की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाया. तिलक वर्मा ने 43 गेंदों का सामना किया. जिसमें 3 चौके और दो छक्का जमाया. चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने तीन विकेट चटकाये. जबकि ब्रावो ने दो विकेट लिये. सेंटनर और तीक्षणा ने एक-एक विकेट चटकाया. 47 केस्कोर पर 4 विकेट खोने खोने के बाद भी मुंबई ने अपने स्कोर को 155 तक पहुंचाया. इसके लिए तिलक वर्मा को पूरा श्रेय जाता है.

तिलक वर्मा का संघर्षपूर्ण अर्धशतक

तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से संघर्षपूर्ण अर्धशतक जमाया. एक ओर मुंबई के बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं, तो तिलक ने दूसरे छोर को संभाले रखा और रन बनाते रहे. मुंबई का स्कोर 19 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन है.

मुंबई को 7वां झटका, डेनियल सैम्स 5 रन बनाकर आउट

मुंबई को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. डेनियल सैम्स 5 रन बनाकर आउट हुए. सैम्स को ब्रावो ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

मुंबई को 6ठा झटका, पोलार्ड 14 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. पोलार्ड 14 रन बनाकर आउट हुए. पोलार्ड को तीक्षणा ने अपना शिकार बनाया. पोलार्ड ने 9 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और एक छक्का जमाया.

मुंबई को 5वां झटका, ऋतिक डेब्यू मैच में 25 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस को 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. ऋतिक शौकिन डेब्यू मैच में 25 रन बनाकर आउट हुए. ऋतिक को ब्रावो ने उथप्पा के हाथों कैच कराया. ऋतिक ने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके जमाये.

मुंबई को चौथा झटका, सूर्यकुमार यादव 32 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस को 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 32 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और एक छक्का जमाया.

5 ओवर में मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन

5 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन है. इस समय सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं.

मुकेश की घातक गेंदबाजी, मुंबई को दिया तीसरा झटका

मुकेश चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका दिया. ब्रेविस 7 गेंदों का सामना कर केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. ब्रेविस को धोनी ने कैच आउट किया.

मुकेश की घातक गेंदबाजी, पहले ओवर में ही रोहित और ईशान आउट

मुकेश चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर में ही मुंबई इंडियंस को दो बड़ा झटका दे दिया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन आउट होकर पवेलियन लौट गये. रोहित शर्मा और ईशान किशन अपना खाता भी नहीं खोल पाये. पहले ओवर में मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 6 रन है.

मुंबई की खराब शुरुआत, रोहित शर्मा शून्य पर आउट

मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. रोहित शर्मा को मुकेश चौधरी ने अपना शिकार बनाया.

चेन्नई ने मोईन अली और जोर्डन को किया बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स में आज दो बदलाव किया गया है. मोईन अली और जोर्डन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. उनकी जगह पर ड्वेन प्रिटोरियस और मिशेल सेंटनर को टीम में मौका दिया गया है.

मुंबई की टीम में तीन बदलाव

मुंबई इंडियंस में तीन बदलाव किया गया है. ऋतिक शौकीन और रिले मेरेडिथ को डेब्यू करने का मौका दिया गया है, जबकि डेनियल सैम्स की वापसी हुई है.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश तीछणा और मुकेश चौधरी.

चेन्नई ने टॉस जीता, मुंबई की पहले बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. अबतक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 32 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने 19 बार चेन्नई को हराया, तो चेन्नई ने 13 मैचों में मुंबई को हराया.

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है डेब्यू का मौका

लगातार छह मुकाबला हारने के बाद मुंबई इंडियंस अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका दे सकती है. अर्जुन तेंदुलकर लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

जडेजा और धोनी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

कप्तान रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी फिनिशर की निभा सकते हैं. जडेजा वास्तव में गेंदबाजी में खतरनाक नहीं दिख रहे हैं और अगर उनकी टीम को मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना है तो उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.

चेन्नई के लिये रुतुराज गायकवाड़ की फॉर्म में वापसी सकारात्मक संकेत

चेन्नई के लिये रुतुराज गायकवाड़ की फॉर्म में वापसी सकारात्मक संकेत है. उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पिछले मैच में 48 गेंदों में 73 रन बनाये थे. रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया था लेकिन गुजरात के खिलाफ वे नहीं चल पाये थे. दुबे को मध्यक्रम में अंबाती रायुडू और मोईन अली के साथ मिलकर अधिक जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है.

मुंबई के लिये बल्लेबाजी से अधिक गेंदबाजी चिंता का विषय

मुंबई के लिये बल्लेबाजी से अधिक गेंदबाजी चिंता का विषय है. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर उसके अन्य गेंदबाजों ने अब तक लचर प्रदर्शन किया है. टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, बासिल थम्पी या मुख्य स्पिनर मुरुगन अश्विन को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. मिल्स ने अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीन ओवर में 54 रन लुटाए, जबकि उनादकट और अश्विन ने क्रमशः 32 और 33 रन दिये. मुंबई ने फैबियन एलन को आजमाया लेकिन वह भी चार ओवर में 46 रन लुटा गये.

मुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म

मुंबई के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म है, जिन्होंने छह मैचों में केवल 114 रन बनाए हैं. मुंबई को अगर लक्ष्य का पीछा करना है या पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाना है तो रोहित को बड़ी पारी खेलनी होगी. युवा बल्लेबाज ईशान किशन भी अपनी 15.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत को सही साबित नहीं कर पाये हैं. उन्होंने छह मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 191 से अधिक रन बनाये हैं. डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन उन्हें मिलकर मध्य क्रम में जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने भी अब तक निराश किया है जिनकी मैच विजेता की छवि धूमिल पड़ती जा रही है. वह अब तक हर मैच में नाकाम रहे हैं और उन्होंने सिर्फ 82 रन बनाये हैं.

आईपीएल में उम्मीदें बरकरार रखने के लिये चेन्नई से भिड़ेगा मुंबई

लगातार छह हार के बाद बाहर होने की कगार पर पहुंची मुंबई इंडियन्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने की कोशिश करेगी. पांच बार की चैम्पियन मुंबई की टीम ने इस सत्र में एक भी मैच नहीं जीता है और गुरुवार को हारने पर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. मौजूदा चैंपियन चेन्नई की स्थिति भी अच्छी नहीं है और वह अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर स्थित मुंबई से केवल एक पायदान ऊपर है. उसकी टीम को भी छह मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है और गुरुवार को हार से वह बाहर होने के कगार पर पहुंच जाएगी.

अब से कुछ देर बाद मुंबई और चेन्नई के बीच भिड़ंत

आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़‍ंत होगी. मुंबई के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा. चेन्नई से हारने के बाद मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version