MI vs CSK, IPL 2023: सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, अजिंक्य रहाणे का फास्टेस्ट फिफ्टी

IPL 2023 MI vs CSK: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में 7 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 157 रन बनाये. सीएसके को पहले ही ओवर में पहला झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा. उसके बाद क्रीज पर आये अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ मैच का रुख मोड़ दिया. रुतुराज गायकवाड़ 40 रन बनाकर नाबाद रहे. सीएसके ने यह मुकाबला 18.1 ओवर में जीत लिया. इस जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गयी है.

By AmleshNandan Sinha | April 8, 2023 11:08 PM
an image

मुख्य बातें

IPL 2023 MI vs CSK: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में 7 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 157 रन बनाये. सीएसके को पहले ही ओवर में पहला झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा. उसके बाद क्रीज पर आये अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ मैच का रुख मोड़ दिया. रुतुराज गायकवाड़ 40 रन बनाकर नाबाद रहे. सीएसके ने यह मुकाबला 18.1 ओवर में जीत लिया. इस जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गयी है.

लाइव अपडेट

सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाये. सीएसके ने 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 61 रन बनाये. रुतुराज गायकवाड़ 40 रन पर नाबाद रहे. गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाये.

शिवम दुबे आउट, सीएसके को तीसरा झटका

शिवम दुबे 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सीएसके को तीसरा झटका लगा है. लेकिन इसके बावजूद मैच अब सीएसके की पकड़ में है. दुबे ही जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अंबाती रायुडू आये हैं.

सीएसके को दूसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट

अजिंक्य रहाणे 61 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है, जो इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक है. 20 गेंद पर जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा है. सीएसके को दूसरा झटका लगा है. रहाणे की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर शिवम दुबे आये हैं.

अजिंक्य रहाणे का फास्टेस्ट फिफ्टी

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल के इस सीजन का फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ दिया है. उन्होंने 19 गेंद पर 52 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और तीन छक्के जड़े हैं. पावर प्ले में सीएसके ने एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिये हैं.

चेन्नई की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में कॉनवे आउट

चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में चेन्नई ने कॉनवे का विकेट खो दिया. जेसन बेहरेनडॉर्फ ने उन्हें अपना पहला शिकार बनाया. कॉनवे के आउट होने के बाद रहाणे बल्लेबाजी के लिए आये हैं. पहले ओवर में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 6 रन है.

सीएसके की बल्लेबाजी शुरू, गायकवाड़ और कॉनवे क्रीज पर

सीएसके की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही होगी. सीएसके को यह मुकाबला जीतने के लिए 158 रन बनाने होंगे.

मुंबई ने सीएसके को दिया 158 रन का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने सीएसके को 158 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया. सीएसके के स्पिनर्स के आगे मुंबई के बल्लेबाज बेबस नजर आये. सबसे अधिक 32 रन सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाये. रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आये लेकिन 21 रन बनाकर आउट हो गये. टिम डेविड ने 31 रनों की पारी खेली. सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाये. तुषार देशपांडे और मिशेल सेंटनर ने दो-दो विकेट हासिल किये.

टिम डेविड आउट, मुंबई को आठवां झटका 

टिम डेविड 31 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मुंबई को आठवां झटका लगा है. डेविड की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर पीयूष चावला आये हैं.

स्टब्स आउट, मुंबई को सातवां झटका

मुंबई इंडियंस को सातवां झटका लगा है. स्टब्स आउट हो गये हैं. स्टब्स का शानदार कैच रितुराज गायकवाड़ ने लिया, जिसमें उनकी मदद प्रिटोरियस ने की. यह मैच का एक बेहतरीन कैच था. स्टब्स की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर ऋतिक शौकीन आये हैं.

मुंबई को छठा झटका, तिलक वर्मा आउट

तिलक वर्मा 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को छठा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा ने मुंबई को तीसरा झटका दिया है. अब तक पांच विकेट स्पिनर्स ने चटकाये हैं. तिलक वर्मा की जगह बल्लेबाजी करने ट्रिस्टन स्टब्स आये हैं.

मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौटी, अरशद खान आउट

मुंबई इंडियंस को 10वें ओवर में पांचवां झटका लगा. सेंटनर ने अरशद खान को अपना दूसरा शिकार बनाया. अरशद ने केवल दो रन बनाये.

जडेजा की फिरकी का जादू, मुंबई के चार बैटर आउट

रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडिया को अपने दूसरे ओवर में भी तगड़ा झटका दिया. जडेजा ने कैमरन ग्रीन को अपना दूसरा शिकार बनाया. ग्रीन ने 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन बनाया.

मुंबई को तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस को 8वें ओवर में तीसरा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव केवल 1 रन बनाकर आउट हो गये. सेंटनर ने धोनी के हाथों सूर्या को कैच आउट कराया. सूर्या ने दो गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल एक रन ही बना पाये.

मुंबई को दूसरा झटका, रोहित के बाद ईशान भी आउट

मुंबई इंडियंस को 7वें ओवर में दूसरा झटका लगा. रविंद्र जडेजा ने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया. किशन ने 21 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली.

रोहित शर्मा आउट, मुंबई को पहला झटका

रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. तुषार देशपांडे ने रोहित को बोल्ड कर दिया है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कैमरून ग्रीन आये हैं.

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. रोहित शर्मा और ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर हैं. दोनों से आज एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही होगी. मुंबई को पहली जीत का इंतजार है, जबकि सीएसके ने एक मुकाबला जीता है.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

सब्सीट्यूट : रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, नेहल वढेरा.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे.

सब्सीट्यूट : राजवर्धन हैंगरगेकर, अंबाती रायडू, शैक रशीद, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति.

सीएसके ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत लिया है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी. ईशान किशन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, निशांत सिंधु, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, भगत वर्मा

मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, संदीप वारियर, विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, डुआन जानसेन, देवल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राघव गोयल.

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई का सामना

रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का सामना आज वानखेड़े स्टेडियम में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है. चेन्नई के खिलाफ मुंबई पहली जीत दर्ज करने के इरादे से अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी. दस टीमों की अंक तालिका में मुंबई वर्तमान में शून्य अंक के साथ नौवें स्थान पर है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने केवल एक मैच खेला है, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गयी थी. इस बीच, सीएसके दो मैचों में दो अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

Exit mobile version