16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, MI vs DC, Qualifier 1 LIVE Updates : दिल्ली को 57 रन से रौंदकर मुंबई 6ठी बार फाइनल में, इशान-सूर्यकुमार के बाद बुमराह ने ढाया कहर

IPL 2020, MI vs DC, Playoffs, mumbai indians vs delhi capitals, qualifier1, Live Streaming, LIVE Score इशान किशन, सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के पहले क्लीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई रिकार्ड 6ठी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने इशान किशन, हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 200 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर बुमराह ने 4 विकेट लेकर दिल्ली को 20 ओवर में केवल 143 रन पर ही रोक दिया.

लाइव अपडेट

दिल्ली के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये

दिल्ली की खराब हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके चोटी के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाये. पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, डैनियल सैम्स और नॉर्टजे शून्य पर आउट हुए.

दिल्ली की ओर से अकेले लड़े स्टोइनिस, अक्षर ने भी दिया साथ

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. दो ओवर के अंदर दिल्ली ने बिना रन बनाये अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया. लेकिन उसके बाद स्टोइनिस अकेले लड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 45 गेंदों में 60 रन बनाये. उनका साथ अक्षर पटेल ने भी दिया, जिसने 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 33 गेंदों में 42 रन बनाये.

बुमराह ने चटकाये 4 विकेट

बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाये, जिसमें एक ओवर मैडन भी डाला. बुमराह के अलावा बोल्ट ने 2 ओवर में एक मैडन के साथ 9 रन देकर दो विकेट लिये. पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिये.

दिल्ली को हराकर मुंबई फाइनल में

इशान किशन, सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के पहले क्लीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई रिकार्ड 6ठी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने इशान किशन, हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 200 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर बुमराह ने 4 विकेट लेकर दिल्ली को 20 ओवर में केवल 143 रन पर ही रोक दिया.

IPL 2020 : मुंबई इंडियंस ने चौकों-छक्कों का बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित ने भज्जी और पार्थिव की बराबरी की

बुमराह की घातक गेंदबाजी, दिल्ली को 7वां झटका

बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को एक ही ओवर में दो झटका दिया. अपने तीसरे ओवर में बुमराह ने पहले स्टोइनिस जो की शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें बोल्ड किया, फिर डैनियल सैम्स को शून्य पर डीकॉक के हाथों कैच कराया. स्टोइनिस ने 3 छक्के 6 चौकों की मदद से 46 गेंदों में 65 रन बनाये. बुमराह अबतक 3 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं.

दिल्ली को 5वां झटका, पंत 3 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को 8वें ओवर में पांचवां झटका लगा. क्रुणाल पांड्या ने ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया. पंत ने 9 गेंदों का सामना किया और केवल 3 रन बनाये.

दिल्ली को चौथा झटका, अय्यर 12 रन पर आउट

बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को चौथा झटका दिया. कप्तान अय्यर 3 चौके की मदद से 8 गेंदों में 12 रन बनाकर बुमराह के शिकार हुए. बुमराह अबतक दो विकेट चटका चुके हैं.

दिल्ली को शून्य पर तीसरा झटका, धवन आउट

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब हुई है. दो ओवर में बिना रन बनाये अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिये. पहले ओवर में शॉ और रहाणे को बोल्ट ने आउट किया. फिर बुमराह ने दूसरे ओवर में धवन को शून्य पर बोल्ड कर दिया.

16-20 ओवर में मुंबई ने चौकों और छक्कों का बनाया रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस ने 16 से 20 ओवर के बीच चौकों और छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुंबई की टीम ने 16 से 20 ओवर में अब तक 55 चौके और 56 छक्के जमाये हैं. जो की आईपीएल इतिहास का एक अनोखा रिकॉर्ड है.

इशान किशन ने पहले 14 गेंदों में केवल 11 रन बनाये, फिर की आतिशबाजी

इशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 14 गेंदों में केवल 11 रन बनाये. लेकिन बाद के 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाये.

मुंबई ने इस तरह से रन बनाये

मुंबई इंडियंस ने 1 से 6 ओवर के बीच 1 विकेट खोकर 63 रन बनाये. 10.50 के रन रेट से. फिर 7 से 14 ओवर में 5.63 के रन रेट से 45 रन बनाये और 3 विकेट गंवाये. 15 से 20 ओवर में 15.33 के रन रेट से मुंबई ने 92 रन बनाये और केवल एक विकेट गंवाये.

डीकॉक और सूर्यकुमार ने भी खेली विस्फोटक पारी

हार्दिक और इशान किशन के अलावा मुंबई की ओर से डीकॉक और सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी पारी खेली. दूसरे ओवर में रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के बावजूद डीकॉक ने रन रेट को कम नहीं होने दिया और 25 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के की मदद से 40 रन बनाये. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 38 गेंदों में 51 रन बनाये.

हार्दिक और किशन की तूफानी पारी, मुंबई ने दिल्ली को दिया 201 का लक्ष्य

पहले क्लीफायर में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने इशान किशन, हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 200 रन का स्कोर खड़ा किया और दिल्ली के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा किया. इशान किशन ने 30 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाये. जबकि 5 छक्कों की मदद से हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में 37 रनों की धुआंधार पारी खेली. हार्दिक और किशन के बीच 6ठे विकेट के लिए 23 गेंदों में नाबाद 60 रनों की साझेदारी बनी.

मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौटी, क्रुणाल पांड्या 13 रन पर आउट

मुंबई इंडियंस की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 17वें ओवर में स्टोइनिस ने क्रुणाल पांड्या को सैम्स के हाथों कैच आउट कराया. पांड्या ने 1 छक्के की मदद से 10 गेंदों में 13 रन बनाये.

अश्विन की घातक गेंदबाजी, मुंबई के टॉप 4 बैट्समैन पवेलियन लौटे

अश्विन की घातक गेंदबाजी के कारण मुंबई के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. अश्विन ने पहले रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया, फिर डीकॉक को आउट किया. फिर 13वें ओवर में पोलार्ड को शून्य पर आउट किया. अश्विन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाये. एक विकेट नॉर्टजे को मिला. मुंबई का स्कोर 13 ओवर में 4 विकेट पर 103 रन है.

मुंबई को दूसरा झटका, अर्धशतक से चूके डीकॉक

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. 8वें ओवर में स्पिनर आर अश्विन ने डीकॉक को धवन के हाथों कैच आउट कराया. डीकॉक ने 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 25 गेंदों में 40 रन बनाया.

5 ओवर में मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 52 रन

मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही, दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा आउट हो गये. लेकिन उसके बावजूद टीम का रन रेट प्रभावित नहीं हुआ और सूर्यकुमार यादव व डीकॉक ने 5 ओवर में स्कोर को 52 तक पहुंचाया.

मुंबई की खराब शुरुआत, रोहित शर्मा खाता खोले बिना आउट

मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. दूसरे ओवर में आर अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गये. रोहित को अश्विन ने बोल्ड किया.

मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, पहली गेंद पर डीकॉक ने जमाया चौका

मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है. पहले ओवर में डीकॉक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए डैनियल सैम्स को तीन चौके जमाया ओर कुल 15 रन बनाये. डीकॉक के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करने आये हैं.

मुंबई में तीन और दिल्ली में कोई बदलाव नहीं

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मुंबई ने जेम्स पैटिनसन, धवल कुलकर्णी और सौरभ तिवारी की जगह ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को अंतिम एकादश में रखा है. इन तीनों को पिछले मैच में विश्राम दिया गया था.

मुंबई की टीम में बुमराह, बोल्ट और हार्दिक पांड्या की वापसी

मुंबई इंडियंस में आज जसप्रीत बुमराह, बोल्ट और हार्दिक पांड्या की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. तीनों को आखिरी लीग मैच में आराम दिया गया था.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

5 बार फाइनल खेल चुकी है मुंबई की टीम, दिल्ली के लिए पहला मौका

आईपीएल में अब तक रिकॉर्ड पांच बार मुंबई की टीम फाइनल खेल चुकी है. अगर मौजूदा सीजन में भी मुंबई फाइनल में पहुंच जाती है, तो यह 6ठा मौका है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह पहला मौका होगा, जब फाइनल में पहुंच सकती है. अबतक दिल्ली की टीम फाइनल में एक बार भी नहीं पहुंची है.

रोहित शर्मा की नजर खास रिकॉर्ड पर

रोहित शर्मा की नजर आज के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड पर होगी. रोहित अगर आज 8 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो मुंबई की ओर से आईपीएल में उनके 4000 रन पूरे हो जाएंगे.

दिल्ली की कमजोरी और मजबूत पक्ष, रबादा खतरनाक फॉर्म में

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन मौजूदा टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव वाला रहा है. आखिरी लीग मैच में अगर वो आरसीबी से हार जाती तो उसका प्लेऑफ से पत्ता भी साफ हो सकता था. आखिरी लीग से पहले दिल्ली लगातार चार मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गयी थी. बहरहाल टीम का मजबूत पक्ष है शिखर धवन, पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर का फॉर्म. तीनों बल्लेबाज टॉप स्कोर रहे हैं. धवन 14 मैचों में अब तक 525 रन बना चुके हैं. अगर आज उनका बल्ला चलता है, तो फिर मुंबई की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अय्यर 14 मैच में अबतक 421 रन और पंत 14 मैच में 249 रन बनाये हैं. अगर दिल्ली को मैच जीतना है, तो इन्हें हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. बात करें दिल्ली के गेंदबाजों के प्रदर्शन की, तो रबादा सबसे खतरनाक फॉर्म में हैं, वो अबतक 14 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया है. नॉर्टजे 13 मैच में 19 और आर अश्विन ने 12 मैच में अबतक 10 विकेट लिये हैं.

मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों खतरनाक फॉर्म में

मुंबई की टीम मौजूदा आईपीएल में सबसे शानदार खेली है. पूरे टूमर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. हालांकि रोहित शर्मा के चोटिल होने से टीम को थोड़ा झटका जरूर लगा है, लेकिन अब रोहित चोट से उबर कर मैदान पर फिर से वापस आ चुके हैं. बहरहाल मुंबई की ओर से डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, पोलार्ड और कप्तान रोहित शर्मा खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. डीकॉक 14 मैच में अब तक 443 रन बनाये हैं. जबकि इशान 12 मैच में 428 रन बनाये हैं. सूर्यकुमार 14 मैच में 410 और रोहित 10 मैच में 264 रन बनाये हैं. वहीं गेंदबाजी में बात करें तो बुमराह और बोल्ट आग उगल रहे हैं. बुमराह 13 मैच में अब तक 23 विकेट चटकाये हैं. वहीं बोल्ट ने 13 मैच में 20, जबकि राहुल चाहर 14 मैच में 15 और जेम्स पैटिनसन ने 10 मैच में 11 विकेट लिये हैं.

दिल्ली के लिए खराब रहा है दुबई का मैदान, मुंबई ने लगाया जीत का पंच

प्लेऑफ का पहला मुकाबला आज मुंबई और दिल्ली के बीच दुबई में खेला जाएगा. यहां मुंबई की टीम अब तक 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 5 में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली के लिए यह मैदान अच्छा नहीं रहा है. यहां दिल्ली की टीम 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे केवल एक मैच में जीत मिली है और बाकी 4 मैच में करारी हार का सामना पड़ा है.

लीग मैच में दोनों मैच में मुंबई ने दिल्ली को चटाया धूल

आईपीएल 2020 में 31 अक्टूबर को दोनों के बीच आखिरी मुकाबला दुबई में हुआ. लो स्कोरिंग मैच में मुंबई ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा था. उस मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन ही बना पायी थी. जवाब में मुंबई की टीम ने एक विकेट खोकर मैच जीत लिया. उस मैच में इशान किशन ने 47 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

आईपीएल में दोनों टीमों 26 बार हुए हैं आमने-सामने

आईपीएल में दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई की टीम 14 बार दिल्ली को हरा चुकी है, जबकि दिल्ली की टीम मुंबई को केवल 12 बार ही हरा पायी है.

दिलेर दिल्ली और मजबूत मुंबई में कांटे के मुकाबले की संभावना

बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाली मुंबई इंडियन्स की मजबूत टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहले क्वालीफायर में कांटे का मुकाबला होने की संभावना है. आईपीएल में चार बार के चैंपियन मुंबई की टीम को लीग चरण में हराना आसान नहीं रहा लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट की हार से उसका थोड़ी लय गड़बड़ा गयी है. दूसरी तरफ अपने पहले खिताब की कवायद में लगे दिल्ली ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. इस जीत से निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा.

Posted By - Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें