MI vs GT Highlights: सूर्यकुमार यादव के शतक से मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया, राशिद खान ने जीता दिल
IPL 2023 Highlights: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 57वें मैच में शुक्रवार को होम टीम मुंबई इंडियंस ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा. उन्होंने 49 गेंद पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले ईशान किशन और रोहित ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. जवाब में राशिद खान के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम गुजरात ने 191 रन बनाये.
मुख्य बातें
IPL 2023 Highlights: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 57वें मैच में शुक्रवार को होम टीम मुंबई इंडियंस ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा. उन्होंने 49 गेंद पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले ईशान किशन और रोहित ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. जवाब में राशिद खान के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम गुजरात ने 191 रन बनाये.
लाइव अपडेट
मुंबई ने गुजरात को 27 रनों से हराया
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव के शतक ने बड़ा काम किया. क्योंकि राशिद खान ने 32 गेंद पर 79 रन बना डाले. राशिद की बल्लेबाजी देखकर एक समय ऐसा लगने लगा था कि कहीं, मुंबई यह मुकाबला हार न जाए. लेकिन अंत में मुंबई इस मैच में जीत के बाद अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगायी है. सूची में मुंबई अब तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है.
गुजरात को 12 गेंद पर 55 रनों की जरूरत
गुजरात टाइटंस को यह मुकाबला जीतने के लिए अब दो ओवर में 55 रनों की जरूरत है. अर्धशतक बनाकर राशिद खान क्रीज पर जमे हुए हैं. गुजरात के दो विकेट शेष हैं.
राशिद खान ने दबाव में जड़ा अर्धशतक
नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये राशिद खान ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 21 गेंद पर 53 रन बना लिये हैं. राशिद मुंबई के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के जड़ दिये हैं.
गुजरात का स्कोर 150 के पार
राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के स्कोर को 17वें ओवर में 150 के पार पहुंचा दिया है. उन्होंने अब तक 17 गेंद पर 41 रन बना लिये हैं. गुजरात को जीतने के लिए अब भी तीन ओवर में 68 रनों की जरूरत है.
नूर अहमद आउट, गुजरात को आठवां झटका
गुजरात टाइटंस को आठवां झटका लगा है. नूर अहमद एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. नूर अहमद का शिकार कुमार कार्तिकेय ने किया. क्रीज पर नये बल्लेबाज के रूप में अल्जारी जोसेफ आये हैं.
गुजरात को लगातार दो झटके, डेविड मिलर और तेवतिया आउट
गुजरात को लगातार दो झटके लगे हैं. 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर आउट हो गये. उन्होंने 26 गेंद पर 41 रन बनाये. इसके ठीक बाद 13वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया को पीयूष चावला ने आउट कर दिया है. गुजरात की टीम अब संकट में है. 100 के स्कोर पर टीम के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं.
अभिनव मनोहर आउट, गुजरात को पांचवां झटका
अभिनव मनोहर दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. कुमार कार्तिकेय ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. गुजरात को पांचवा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर राहुल तेवतिया आये है. पिछले सीजन में तेवतिया ने कई मुकाबले जीताये थे.
गुजरात को चौथा झटका, विजय शंकर आउट
पावर प्ले के ठीक बाद गुजरात को चौथा झटका लगा है. विजय शंकर 14 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पीयूष चावला ने शंकर को बोल्ड कर दिया. शंकर की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अभिनव मनोहर आये हैं.
शुभमन गिल आउट, गुजरात को तीसरा झटका
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गये है. गुजरात को तीसरा झटका लगा है. गुजरात को पावर प्ले में ही तीसरा झटका लगा है. डेविड मिलर क्रीज पर आये हैं. गिल को आकाश मधवाल ने आउट किया. मधवाल को दूसरी सफलता मिली है. इसी सीजन में पहली बार मुंबई ने पावर प्ले में तीन विकेट चटकाये हैं.
गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका, हार्दिक पांड्या आउट
गुजरात टाइटंस के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गये. ऋद्धिमान साहा के बाद हार्दिक पांड्या का भी विकेट जल्दी गिर गया.
गुजरात टाइटंस को पहला झटका, साहा आउट
219 रन के टारगेट को पूरा करने क्रीज पर उतरी गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा है. ऋद्धिमान साहा 2 रन बनाकर आउट हो गये है. क्रीज पर हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल मौजूद हैं.
गिल और साहा क्रीज पर, गुजरात की बल्लेबाजी शुरू
गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर मौजूद हैं. गुजरात को यह मुकाबला जीतने के लिए 219 रन बनाने होंगे.
मुंबई ने गुजरात को दिया 219 रन का लक्ष्य
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने 49 गेंद पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले ईशान किशन और रोहित ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी.
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार शतक
सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ दिया है. गुजरात के खिलाफ सूर्या का बल्ला खूब चला. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने आज नाबाद 103 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाये.
टिम डेविड आउट, मुंबई को पांचवां झटका
टिम डेविड पांच रन बनाकर आउट हो गये हैं. राशिद खान को चौथी सफलता मिली है. मुंबई ने अपना पांचवां विकेट खोया है. डेविड की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कैमरून ग्रीन आये हैं.
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 32 गेंद पर 51 रन बना लिये हैं. अपनी पारी में सूर्या ने 6 चौके और 2 छक्के लगाये हैं.
मुंबई को चौथा झटका, विष्णु विनोद आउट
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है. विष्णु विनोद 20 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मोहित शर्मा की गेंद पर अभिनव मनोहर ने उनका शानदार कैच पकड़ा. विनोद की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर टिम डेविड आये हैं.
विष्णु विनोद और सूर्यकुमार के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
विष्णु विनोद और सूर्यकुमार यादव के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों ने 28 गेंद पर अपनी टीम के लिए 50 रन जोड़े. सूर्या 35 और विनोद 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 के पार
मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. 11वें ओवर में मुंबई ने तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिये हैं. सूर्यकुमार यादव और विष्णु विनोद क्रीज पर जमे हुए हैं.
नेहाल वढेरा आउट, मुंबई को तीसरा झटका
मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. नेहाल वढेरा राशिद खान की गेंद पर आउट हो गये हैं. राशिद ने ही अब तक तीनों विकेट चटकाये हैं. वढेरा की जगह बल्लेबाजी करने विष्णु विनोद क्रीज पर आये हैं.
मुंबई को दूसरा झटका, ईशान किशन आउट
पावर प्ले के बाद अपना दूसरा ओवर लेकर आये राशिद खान ने एक ही ओवर में मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा गया है. राशिद ने रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन को भी पगबाधा आउट कर दिया है. किशन 20 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर नेहाल बधेरा आये हैं.
मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट
पावर प्ले के बाद सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 29 रन बनाकर आउट हो गये हैं. राशिद खान ने मुंबई इंडियंस को पहला झटका दिया है. रोहित ने ईशान किशन के साथ 61 रनों की साझेदारी की. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं.
पावर प्ले में मुंबई ने बनाये 61 रन
मुंबई इंडियंस ने पावर प्ले में 61 रन बना लिये हैं. इस दौरान टीम को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है. रोहित शर्मा 29 और किशन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई का स्कोर 50 के पार
पारी के पांचवें ओवर में मुंबई इंडियंस ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिये हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित 28 रन और किशन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. सलामी जोड़ी ने मुंबई को एक बेहतर शुरुआत दी है.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, किशन और रोहित क्रीज पर
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. पारी का आगाज करने क्रीज पर ईशान किशन और राहित शर्मा आये हैं. गुजरात की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी कर रहे हैं.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय
गुजरात ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया है. हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी और एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का प्रयास करेगी. इस पिच पर कितना बड़ा स्कोर भी सुरक्षित नहीं है.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े में आज लाल की मिट्टी की पिच है. स्क्वायर बाउंड्री 61 मीटर और 67 मीटर है, जबकि स्ट्रेट 72 मीटर है. पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है. पिच पर टर्न और उछाल होगा. कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी. इस मैदान पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होता है, ऐसे में टॉस की अहम भूमिका होगी.
हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में दो बार एक-दूसरे का सामना किया है. दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता है. पिछली बार जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तक गुजरात ने वह मुकाबला 55 रनों से जीत लिया था.
गुजरात टाइटंस की संभावित XI
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस की संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ.
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत आज
मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 57वें मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा. प्लेऑफ की दौड़ तेज हो रही है, ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एमआई वर्तमान में 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है और तीसरे स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स से आगे निकलना चाहेगी. गुजरात एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स से एक अंक अधिक हासिल कर टेबल टॉपर है. गुजरात अगर आज हारता भी है तो वह टॉप पर रहेगा.