16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MI vs KKR, IPL 2022: पैट कमिंस ने बनाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, एक ओवर में बना डाले 35 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने एक ओवर में 35 रन बनाए. उन्होंने मात्र 14 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस पारी के दम पर केकेआर तीन ओवर पहले ही मैच जीत गया.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को खेले गये मैच में पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी. कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने आईपीएल के इतिहास में संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक दर्ज किया. यह मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी है. इससे पहले, आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम है, उन्होंने भी 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.

केकेआर ने दर्ज की तीसरी जीत

पैट कमिंस ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 6 छक्के और चार चौके लगाए. यह सीजन का उनका पहला मैच था. वह केकेआर के पहले तीन मैचों में चूक गये थे क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से पाकिस्तान के टेस्ट दौरे का हिस्सा थे. कमिंस की दस्तक ने केकेआर को सीजन की तीसरी जीत दर्ज करने में मदद की और इसका मतलब यह भी था कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 का अपना तीसरा मैच लगातार हार गयी.

Also Read: आईपीएल 2022: सचिन तेंदुलकर या गावस्कर नहीं हैं विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी, इस स्टार से हैं प्रभावित
एक ओवर में आए 35 रन

पैट कमिंस 14वें ओवर में जब बल्लेबाजी करने आये थे, तब केकेआर का स्कोर 101/5 था. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक ही ओवर में बड़े-बड़े हिट लगाए और केकेआर ने चार ओवर शेष रहते मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया. डेनियल सैम्स द्वारा फेंके गए पारी के 16वें ओवर में कमिंस ने 6,4,6,6,2 (नो-बॉल), 4 और 6 रन बनाए. सैम्स ने अपने इस ओवर में कुल 35 रन दिये. इसी ओवर में कोलकाता की जीत हो गयी.

वेंकटेश अय्यर ने भी बनाया अर्धशतक

पैट कमिंस और वेंकटेश अय्यर ने क्रमशः 56 और 50 रनों की पारी खेली. केकेआर ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 सीजन के 14 वें मैच में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया. केकेआर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा लेकिन अंत में, अय्यर और कमिंस ने सुनिश्चित किया कि उनकी टीम जीत की ओर आगे बढ़ी. इससे पहले, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने क्रमशः 52 और 38 रन की पारी खेली थी. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 161/4 का स्कोर बनाया था.

Also Read: आईपीएल 2022: सुरेश रैना के साथ एक मुलाकात और बदल गयी तिलक वर्मा की जिंदगी, 8 साल बाद मचाया कोहराम
IPL के सबसे महंगे ओवर

37 रन – पी परमेश्वरन – बनाम आरसीबी – बेंगलुरु 2011.

37 रन – हर्षल पटेल – बनाम सीएसके – मुंबई डब्ल्यूएस 2021

35 रन – डेनियल सैम्स – बनाम केकेआर – पुणे 2022*

33 रन – रवि बोपारा – बनाम केकेआर – कोलकाता 2010

33 रन – परविंदर अवाना – बनाम सीएसके – मुंबई डब्ल्यूएस 2014

आईपीएल में सबसे तेज 50 रन

14 गेंद – केएल राहुल – बनाम डीसी – मोहाली 2018

14 गेंद – पैट कमिंस – बनाम एमआई – पुणे 2022*

15 गेंद – यूसुफ पठान – बनाम एसआरएच – कोलकाता 2014

15 गेंद – सुनील नारायण – बनाम आरसीबी – बेंगलुरु 2017

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें