Loading election data...

MI vs KKR, IPL 2024: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदों को दिया बड़ा झटका

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को उसके ही होम ग्राउंड वानखेड़े में 27 रनों से हराकर उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों का बड़ा झटका दिया है. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम धरासाई हो गई.

By AmleshNandan Sinha | May 3, 2024 11:58 PM

MI vs KKR, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में 24 रनों से हरा दिया है. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन के कारण यह मुकाबला हार गई. मुंबई के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. पांच बार की चैपियन ने इस सीजन में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया, जिसका शुरू से ही विरोध हो रहा था. पांड्या की कप्तानी में मुंबई कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और टीम ने अपने 11 में से 8 मुकाबले गंवा दिए. अंक तालिका को देखा जाए तो मुंबई अब नौवें नंबर पर पहुंच चुकी है, जहां से वापसी संभव नहीं है.

केकेआर ने मुंबई को दिया 170 रनों का लक्ष्य

पहली पारी की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. केके आर ने पावर प्ले में ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. फिलिप सॉल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशरी और कप्तान श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद रिंकू सिंह भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय केकेआर का स्कोर 57 पर 5 विकेट था. लेकिन वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने टीम की पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 140 तक पहुंचाया. उसके बाद मनीष आउट हो गए. इस जोड़ी के बाद कोई भी बल्लेबाज अपना प्रभव नहीं छोड़ पाया. केकेआर ने 19.5 ओवर में केवल 169 रन बनाए.

IPL 2024: गौतम गंभीर को इस बल्लेबाज से लगता था डर, वह गेल, विराट या एमएस धोनी नहीं

सूर्यकुमार का पचासा बेकार

मुंबई इंडियंस जब बल्लेबाजी करने आई, उस समय लगा कि यह लक्ष्य काफी छोटा है. लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने मुंबई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. मुंबई ने अपना पहला विकेट ईशान किशन के रूप में दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. इसके बाद लगातार मुंबई के विकेट गिरते रहे. केवल सूर्यकुमार यादव ही 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल पाए. टिम उेविड ने भी 24 रन बनाए. इसके अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज 20 के स्कोर को छू नहीं पाया. 18.5 ओवर में पूरी टीम 145 के स्कोर पर सिमट गई. इस हार ने मुंबई के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

Next Article

Exit mobile version