MI vs KKR, IPL 2024: वेंकटेश अय्यर के 52 गेंद पर 70 रनों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है. वानखेड़े स्टेडियम में यह एक मामूली लक्ष्य है, लेकिन केकेआर को यह नहीं भूलना होगा कि मुंबई इंडियंस के पास कोटी के बल्लेबाज हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शरुआत काफी खराब रही. फिन सॉल्ट और सुनील नारायण जैसे सलामी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए. अंगकृष रघुवंशी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने 6 गेंद पर केवल 13 रनों की पारी खेली. श्रेयस एय्यर एक बार फिर नाकाम साबित हुए. उन्होंने 4 गेंद पर केवल 6 रन बनाए. लेकिन वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ले की चमक काफी बिखेरी और 70 का स्कोर बनाकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया.
केकेआर की शुरुआत रही बेहद खराब
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी केकेआर को पहला झटका सॉल्ट के रूप में पहले ही ओवर में लगा. तीसरे ओवर में अंगकृष आउट हो गए. उसके बाद चौथे ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट गिरा. ऐसा लग रहा था जैसे केकेआर के लिए विकेटों की पतझड़ आ पड़ी है. पांचवें ओवर में सुनील नारायण भी आउट हो गए. मतलब केकेआर को चार झटके केवल पावर प्ले में लगे. इतना ही नहीं रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी सातवें ओवर में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
IPL 2024: गौतम गंभीर को इस बल्लेबाज से लगता था डर, वह गेल, विराट या एमएस धोनी नहीं
बुमराह सबसे किफायती गेंदबाज
गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई की ओर से आज बेहद घातक गेंदबाजी की गई है. जसप्रीत बुमराह और थुसाना ने तीन-तीन विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और दो विकेट अपने नाम किए. एक विकेट पीयूष चावला को मिला. कुल मिलाकर आज मुंबई की गेंदबाजी कमाल की रही. सबसे ज्यादा रन गेराल्ड कॉट्जी ने जुटाए. उन्होंने दो ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. पांड्या भी कम खर्चिले नहीं रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर में 44 रन दिए. बुमराह सबसे किफयती साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवर में केवल 18 रन लुटाए.