MI vs KKR, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 51 में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. कोलकाता से ज्यादा इस मैच को जीतने की जरूरत मुंबई को है. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब लीग के बचे अपने सारे मैच जीतने होंगे. जबकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. केकेआर अंक तालिका में इस समय दूसरे नंबर पर है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर मुंबई ने इसी सीजन से पहले हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया, लेकिन उनका यह फैसला इस सीजन में काम नहीं आया. टीम लगातार हार रही है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा
इंपैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया.