17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MI vs PBKS, IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार, पंजाब किंग्स की 12 रन से धमाकेदार जीता

MI vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. पंजाब ने मुंबई के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 186 रन ही बना पायी. मुंबई इंडियंस की यह लगातार पांचवीं हार है.

लाइव अपडेट

पंजाब ने मुंबई को 12 रन से हराया, रोहित सेना की लगातार पांचवीं हार

पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने मयंक के 52 रन और शिखर धवन के 70 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 186 रन ही बना पायी. मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में यह लगातार पांचवीं हार है. आईपीएल इतिहास में मुंबई पहली बार लगातार पांच मैच हारा है. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 28, ब्रेविस ने 49, तिलक वर्मा ने 36 और सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 46 रन बनाये. जबकि पंजाब की ओर से ओडियन स्मिथ ने 4 विकेट चटकाये. वहीं रबाड़ा ने दो और अरोड़ा ने एक विकेट चटकाये. पंजाब के खिलाड़ियों ने दो रन आउट भी किया.

मुंबई को 7वां झटका, उनादकट 12 रन बनाकर आउट

मुंबई को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. उनादकट 7 गेंदों में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए.

मुंबई को 6ठा झटका, सूर्यकुमार यादव 43 रन बनाकर आउट

मुंबई को 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 30 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या को रबाड़ा ने आउट किया.

मुंबई को 5वां झटका, पोलार्ड 10 रन बनाकर आउट

मुंबई को 17वें ओवर की पहली गेंद पर 5वां झटका लगा. कीरोन पोलार्ड 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर रन आउट हुए.

मुंबई को चौथा झटका, तिलक वर्मा 36 रन बनाकर आउट

मुंबई को 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौथा झटका लगा. तिलक वर्मा 20 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाये, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गये.

मुंबई को तीसरा झटका, ब्रेविस तूफानी 49 रन बनाकर आउट

मुंबई को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. ब्रेविस 25 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 49 रन की तूफानी पारी खेलकर ओडियन स्मिथ के शिकार हुए.

बेबी एबी की तूफानी पारी, राहुल चाहर के ओवर में जमाया लगातार चार छक्का

बेबी एबी के नाम से मशहूर देवल्ड ब्रेविस इस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने राहुल चाहर के ओवर में लगातार चार छक्का जमाया और टीम के स्कोर को 9 ओवर में 92 रन तक पहुंचाया. ब्रेविस ने चाहर के ओवर में 28 रन बनाया, जबकि तिलक ने एक रन लेकर ब्रेविस को स्ट्राइक दिया था.

मुंबई को दूसरा झटका, ईशान किशन 3 रन बनाकर आउट

मुंबई को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. ईशान किशन 7 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर आउट हुए. ईशान को वैभव अरोड़ा ने अपना शिकार बनाया.

मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट

पंजाब के 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रबाड़ा ने रोहित शर्मा को 28 के स्कोर पर आउट कर दिया. रोहित ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और दो छक्के जमाये.

पंजाब ने मुंबई को दिया 199 रन का लक्ष्य

शिखर धवन के 70 रन और मयंक अग्रवाल के 52 रनों की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन बनाया. धवन ने 50 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के जमाये. जबकि मयंक अग्रवाल ने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के जमाये. जितेश शर्मा 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाये. जबकि 6 गेंदों में दो छक्कों की मदद से शाहरुख खान ने 15 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से थंपी ने दो विकेट चटकाये. जबकि बुमराह, मुरुगन अश्विन और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिये.

पंजाब को 5वां झटका, शाहरुख खान 15 रन बनाकर आउट

पंजाब को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटका लगा. शाहरुख खान 6 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाकर थंपी की गेंद पर आउट हुए.

उनादकट को 18 वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने ठोका 23 रन

जयदेव उनादकट को 18वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने 23 रन जमाया. जिसमें जितेश शर्मा ने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 22 रन बनाये. उनादकट ने 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट चटकाया.

पंजाब को चौथा झटका, धवन अर्धशतक बनाकर आउट

पंजाब को 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. शिखर धवन थंपी की गेंद पर 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए.

पंजाब को तीसरा झटका, लिविंगस्टोन 2 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. लियाम लिविंगस्टोन को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. बुमराह ने लिविंगस्टोन को 2 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

शिखर धवन की तूफानी पारी, 37 गेंदों में जमाया अर्धशतक

शिखर धवन ने तूफानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें उन्होंने 4 चौके और दो छक्के जमाये.

13 ओवर में पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 120 रन

13 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 120 रन है. इस समय शिखर धवन 45 और बेयरस्टो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पंजाब को पहला झटका, मयंक अग्रवाल अर्धशतक जमाकर आउट

पंजाब किंग्स को पहला झटका 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. कप्तान मयंक अग्रवाल 32 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. मयंक को मुरुगन अश्विन ने आउट किया. 10 ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 99 रन है.

मयंक की तूफानी पारी, छक्के की मदद से पूरा किया अर्धशतक

मयंक अग्रवाल ने तूफानी पारी खेलते हुए छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 30 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से फिफ्टी जमाया. 9 ओवर में पंजाब का स्कोर 90 पर पहुंच चुका है.

5 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर बिना नुकसान के 53 रन

5 ओवर में बिना कोई नुकसान के पंजाब किंग्स ने 53 रन बना लिया है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शिखर धवन क्रीज पर जमे हुए हैं.

पंजाब की अच्छी शुरुआत, धवन-मयंक क्रीज पर जमे

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही है. दो ओवर में पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 17 रन जोड़े. पहले ओवर में मयंक ने दो चौके जमाये.

मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव

मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. रमनदीन की जगह पर टाइमल मिल्स के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं

पंजाब किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पंजाब ने अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ गंवा दिया था. गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया था. हार के बावजूद पंजाब ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थंपी.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, पंजाब की पहले बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस ने पंजाब के खिलाफ मैच में टॉस जीत लिया. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट / टाइमल मिल्स, बासिल थंपी.

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा.

पंजाब और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर

पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला कांटे की होने की संभावना है. हालांकि अबतक आईपीएल में खेले गये मुकाबले में पंजाब पर मुंबई की टीम भारी पड़ी है. अबतक दोनों टीमों के बीच 28 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें मुंबई ने 15 और पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

पंजाब के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगा मुंबई इंडियंस

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की नजर टूर्नामेंट में पहली जीत पर होगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम लगातार चार मुकाबला हारने के बाद मुश्किल में फंसी हुई है. अगर आज का मुकाबला मुंबई हार जाता है, तो उसके लिए टूर्नामेंट में बने रहना काफी मुश्किल हो जाएगा. इस समय मुंबई की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.

वेदर रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज होने वाले मुकाबले के दौरान ऐसी संभावना है कि तापमान करीब 32-33 डिग्री के करीब रह सकता है. जबकि आद्रता 54-57 प्रतिशत और हवा की गति 13-15 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम मुकाबला खेला जाना है. जहां की पिच के बारे में बताया जा रहा है कि यहां शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने पर स्पिनरों को भी मदद मिलने की संभावना है. रन का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. बाउंड्री का आकार लगभग 80-85 मीटर है. मैच में ओस की भूमिका रह सकती है. टॉस जीतने वाली टीम हर हाल में पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

अब से कुछ देर बाद पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत

आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में अब से कुछ देर के बाद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें