MI vs PBKS, IPL 2024: मुंबई ने पंजाब को दिया 193 रनों का लक्ष्य, सूर्या ने जड़े 78 रन

IPL 2024 MI vs PBKS: सूर्यकुमार यादव की 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को अपने मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर वानखेड़े स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

By AmleshNandan Sinha | April 19, 2024 6:46 AM
an image

MI vs PBKS, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 33 में मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया. सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से कमाल दिखाया और 53 गेंद पर 78 रन जड़ दिए. सूर्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. उसके बाद सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के बल्ले से निकला. अपना 250वां आईपीएल मैच खेल रहे रोहित ने अपनी 25 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाए. ईशान किशन एक बार फिर नाकाम रहे. उन्होंने केवल 8 रन बनाए. हर्षल पटेल ने अपने चार ओवर के स्पैल में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

MI vs PBKS: ईशान किशन फिर नाकाम

मुंबई इंडियंस ने पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. ईशान किशन को कैगिसो रबाडा की गेंद पर हरमनप्रीत बरार ने लपक लिया. उस समय टीम का स्कोर केवल 18 रन था. उसके बाद सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. 12वें ओवर में रोहित शर्मा को सैम करन ने आउट कर दिया. उस समय टीम का स्कोर 99 रन था. इसी ओवर में टीम ने अपना सैकड़ा पूरा किया. सूर्या ने फिर तिलक वर्मा के साथ 49 रनों की साझेदारी की. सूर्या का विकेट 17वें ओवर में गिरा.

मयंक नहीं, IPL में इस गेंदबाज ने डाली है सबसे तेज गेंद

IPL 2024: एमएस धोनी एंड कंपनी के खिलाफ मैदान पर वापसी कर सकते हैं मयंक यादव

MI vs PBKS: तिलक वर्मा ने टीम को 190 के पार पहुंचाया

सूर्या जिस समय आउट हुए उस समय मुंबई का स्कोर 148 रन था. पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा युवा तिलक वर्मा ने उठाया. उन्होंने 18 गेंद पर दो-दो चौके और छक्के की मदद से नाबाद 34 रन जोड़े. उनकी बल्लेबाजी के दम पर ही मुंबई एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाया. काप्तान हार्दिक पांड्या 6 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड को आउट कर दिया. उससे पहले उन्होंने ही पांड्या को पवेलियन भेजा था. उन्होंने आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी को भी रन आउट किया.

MI vs PBKS: हर्षल पटेल ने डेथ ओवर में की कमाल की गेंदबाजी

पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल को छोड़कर कोई गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका. सबसे महंगे हर्षदीप सिंह साबित हुए. उन्होंने अपने 3 ओवर में 11.70 के इकॉनमी से 35 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. उसके बाद कैगिसो रबाडा का नंबर आता है. उन्होंने 10.50 के इकॉनमी से 4 ओवर में 42 रन दिए और एक विकेट चटकाया.मैच में कप्तानी कर रहे सैम करन ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. हरमनप्रीत बरार ने अपने तीन ओवर में 21 रन लुटाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने दो ओवर में 16 रन पिटवाए.

Exit mobile version