17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MI vs SRH, IPL 2022: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से पहले जानें टीमों की संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अब काफी मुश्किल है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मुंबई इंडियंस अपने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर बेंच स्ट्रैंथ को परखने की कोशिश करेगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी.

आईपीएल 2022 के लीग चरण के 65वें मुकाबले में आज 17 मई को मुंबई इंडियंस का मुकबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों ही टीमों के लिए अब प्लेऑफ में जगह बनाना बेहद मुश्किल है. मुंबई इंडियंस तो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है. मुंबई ने अपने 12 मैचों में से केवल तीन में जीत दर्ज की है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 12 में से 5 मुकाबलों में जीत मिली है.

पिछले मैच में मुंबई ने सीएसके को हराया था

अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया. इस हार के बाद सीएसके का भी प्लेऑफ का सफर समाप्त हो गया. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 97 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. बाद में रोहित शर्मा की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से डेनियल सैम्स ने तीन विकेट चटकाये.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
डेनियल सैम्स बने थे प्लेयर ऑफ द मैच

सैम्स को उस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस एक समय काफी खराब स्थिति में पहुंच गयी थी. एमआई का स्कोर 33-4 हो गया था, लेकिन बाद में तिलक वर्मा ने 32 गेंद पर 34 रन की पारी खेली और मुंबई के जीत की कहानी लिखी. सीएसके के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन एमएस धोनी ने बनाये.

केकेआर से पिछले मुकाबले में हारा था हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पिछले मुकाबले में केकेआर ने उन्हें हराया है. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन का स्कोर खड़ा किया. अजिंक्य रहाणे ने 28 और नितीश राणा ने 26 रन बनाये. बाद में आंद्रे रसेल ने 28 गेंद पर 49 रन बनाकर टीम के स्कोर को 177 पर पहुंचाया. हैदराबाद की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी और 54 रन से मुकाबला हार गयी.

Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें