18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs SRH, IPL 2023: एमएस धोनी ने विकेट के पीछे बनाया अनोखा रिकॉर्ड, क्विंटन डिकॉक को छोड़ा पीछे

महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे अपनी चतुराई के लिए जाने जाते हैं. शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कमाल की विकेटकीपिंग की. धोनी ने एक कैच, एक स्टंपिंग और एक रन आउट किया. इसके साथ ही धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की. सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है. धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और सीएसके के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिखाया. रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाये और सीएसके ने हैदराबाद को 134 रनों पर समेट दिया.

धोनी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

विकेट के पीछे अपने शानदार प्रदर्शन के साथ एमएस धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेजतर्रार विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज के मैच में कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर एमएस धोनी एक्शन में थे. उन्होंने एक कैच लिया, एक स्टंपिंग और एक रन आउट किया. इस प्रक्रिया में वह क्विंटन डिकॉक से आगे निकल गये और टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गये.

Also Read: Twitter ने विराट कोहली, धोनी समेत कई हस्तियों के अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
धोनी ने मार्कराम का शानदार कैच लपका

धोनी ने एक बेहतरीन कैच लपककर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम को आउट किया. मार्कराम हैदराबाद के सबसे शक्तिशाली बल्लेबाजों में से एक थे. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में यह धोनी का 208वां कैच था. डिकॉक ने अपने करियर में 207 कैच लपके हैं. तीसरे स्थान पर 205 कैच के साथ एक और अनुभवी भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं. पाकिस्तान के कामरान अकमल 172 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं. जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर दिनेश रामदीन 150 कैच के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

सीएसके ने हैदराबाद को आसानी से हराया

आज के मैच की बात करें तो जडेजा के तीन विकेट से लड़खड़ायी हैदराबाद की टीम 135 रन का लक्ष्य दे पायी. चेन्नई की शुरुआत बेहद शानदारी रही. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पावर प्ले में 60 रन जोड़े. उसके बाद चेन्नई को तीन झटके लगे, लेकिन कॉनवे लक्ष्य हासिल करने तक एक छोर पर जमे रहे. कॉनवे ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली और सीएसके को आठ गेंद शेष रहते जीत दिला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें