एमएस धोनी की सीएसके ने आज ही के दिन जीता था पहला आईपीएल खिताब, सचिन की मुंबई को दी थी मात

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 साल पहले आज ही के दिन पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. 2010 में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को फाइनल में हराया था. धोनी की सीएसके ने अब तक आईपीएल में चार बार खिताब जीता है.

By AmleshNandan Sinha | April 25, 2023 10:38 PM
an image

साल 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था. यह आज यानी 25 अप्रैल 2010 की घटना है. फाइनल मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराया था. उस समय मुंबई इंडियंस के कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर थे. आईपीएल की शुरुआत 208 में हुई थी. पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स बनी थी. उस सीजन में राजस्थान ने सीएसके को हराकर यह खिताब जीता था.

चार बार की चैंपियन है सीएसके

एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी उठायी है. सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पांच बार उपविजेता बनने का गौरव भी सीएसके के पास ही है. सीएसके की टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में उपविजेता रही है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा.

Also Read: Watch: कोलकाता में गूंजा धोनी-धोनी का नारा, विपक्षी खिलाड़ी भी लगा झूमने, ‘माही’ ने फैंस को दिया खास मैसेज
चेन्नई ने डीवाई पाटिल में जीता था पहला आईपीएल खिताब

साल 2010 का फाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला गया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था. टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने 35 गेंद पर 57 रन बनाये थे. मुरली विजय पे 26 और एमएस धोनी ने 22 रनों का योगदान दिया था. जवाब में मुंबई की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी थी. सचिन ने 48 रनों की पारी खेली थी.

आईपीएल 2023 हो सकता है धोनी का आखिरी आईपीएल

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने ही स्टाइल में खेल को अलविदा कहते हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि 2023 सीजन के बाद धोनी आईपीएल से संन्यास ले लेंगे. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हां, केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में धोनी ने कहा था कि स्टेडियम में दर्शक उन्हें विदाई देने आये थे. ऐसा माना जा रहा है एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी अब ग्राउंड पर नहीं देखेंगे, लेकिन वह चेन्नई की फ्रेंचाइजी से जुड़े रहेंगे.

Exit mobile version