22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम एस धोनी के सम्मान में वानखेड़े स्टेडियम में चार सीटें रिजर्व, वर्ल्ड कप 2011 में वहीं मारा था छक्का

2011 में वर्ल्ड कप जीतने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में जिस जगह छक्का मारा था. उस जगह उनका एक स्मारक बनेगा. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने स्टेडियम की चार सीटों को रिजर्व करते हुए इस बात की घोषणा की है. शनिवार को आईपीएल के मैच से पहले धोनी को सम्मानित भी किया जायेगा.

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने टीम इंडिया के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे बड़ा सम्मान दिया है. 2011 विश्व कप विजेता बनने के लिए तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी की छक्का स्टैंड के जिस कुर्सी पर गिरा था उसके हमेशा के लिए रिजर्व कर दिया गया है. वानखेड़े स्टेडियम में उन चार कुर्सियों को एमएस धोनी के उस छक्के की याद में हमेशा के लिए रिजर्व कर दिया है. इसी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना लीग मुकाबला खेलना है.

धोनी ने छक्का लगातार जीता था वर्ल्ड कप

सोमवार को मुंबई क्रिकेट संघ ने अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में लांग ऑन के पीछे स्टैंड के उस स्थान पर एक ‘स्मारक’ बनाने का फैसला किया, जहां एमएस धोनी द्वारा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा की गेंद को छक्का मारा गया था. 2 अप्रैल, 2011 को इसी छक्के ने भारत की जीत पर मुहर लगायी थी. मुंबई क्रिकेट संघ शनिवार को भारत के दिग्गज कप्तान को भी सम्मानित करेगा, जब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 के मैच में वानखेड़े में सीएसके से भिड़ेगी.

Also Read: IPL 2023: ‘धोनी और CSK स्वर्ग में लिखी प्रेम कहानी है’, चेपॉक में चेन्नई की जीत पर पूर्व क्रिकेटर का रिएक्शन
एमसीए अध्यक्ष ने कही यह बात

एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हम उस स्थान पर एक छोटा सा स्मारक बनाने की योजना बना रहे हैं जहां धोनी का 2011 विश्व कप विजेता छक्का गिरा था. क्योंकि कोई भी सटीक सीट नहीं जानता कि वह शॉट कहां गिरा था, इसलिए हम स्थायी रूप से स्मारक के लिए उस ‘अस्थायी क्षेत्र’ में 3-4 सीटों को ब्लॉक कर देंगे. हमारे दिमाग में एक डिजाइन और ढांचा है और यह तब तक तैयार हो जाना चाहिए जब तक हम अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे. यह विचार मेरे द्वारा प्रस्तावित और अजिंक्य नाइक (MCA सचिव) द्वारा समर्थित और सर्वोच्च परिषद द्वारा पारित किया गया. हम जल्द ही सब कुछ फाइनल कर लेंगे.


शनिवार को धोनी को किया जायेगा सम्मानित

काले ने कहा, “हम शनिवार को धोनी को एक स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित करने की भी योजना बना रहे हैं, जब मुंबई इंडियंस सीएसके के खिलाफ खेलेगी. यह विचार पहली बार अगस्त 2020 में नाइक द्वारा प्रस्तुत किया गया था. भारत और दुनिया भर के स्टेडियमों में दिग्गजों के नाम पर समर्पित स्टैंड हैं. वानखेड़े स्टेडियम का नाम सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है, जिनकी आदमकद प्रतिमा भी स्थल के परिसर में आने वाली है. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में धोनी के नाम पर एक पूरा पवेलियन भी है. हालांकि, यह पहली बार होगा कि किसी व्यक्ति के लिए एक विशिष्ट शॉट के लिए एक स्मारक बनाया गया है जिसे उसने मारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें