MS Dhoni हैं चोटिल, इसलिए नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं क्रीज पर, CSK कोच का बड़ा खुलासा
महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हैं. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा खुद नहीं किया है, लेकिन मैदान पर कई बार उन्हें लंगड़ाते देखा गया है. उनके घुटने में कुछ परेशानी है. सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले बताया कि धोनी के घुटने में कुछ परेशानी है.
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेटों के बीच दौड़कर अपने घुटने पर दबाव नहीं डालना चाहते इसलिए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर ‘फिनिश’ करना चाहते हैं. धोनी पूरे आईपीएल में घुटने की चोट से जूझते रहे हैं लेकिन इसके बावजूद विकेटकीपिंग की और आठवें नंबर तक उतरकर संक्षिप्त लेकिन उपयोगी पारियां खेली.
घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी
माइक हसी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को आखिरी लीग मैच से पहले कहा, ‘यह स्पष्ट है कि एमएस धोनी आखिरी कुछ ओवर में ही उतरना चाहते हैं. उनका घुटना सौ फीसदी फिट नहीं है और वह इसी वजह से दसवें, 11वें या 12वें ओवर में नहीं उतरते हैं ताकि तेजी से दौड़ना नहीं पड़े जिससे घुटने पर दबाव पड़ेगा.’ उन्होंने कहा कि वह जब तक संभव हो बल्लेबाजी के लिये उतरना टालते हैं ताकि पारी के आखिर में तेज खेल सकें.
Also Read: KL Rahul ने एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में बताया फर्क, माही को लेकर कही ये बात
धोनी को जडेजा, शिवम दुबे, रहाणे और रायुडू पर पूरा भरोसा
हसी ने कहा कि धोनी ने शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू पर काफी भरोसा जताया है. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में धोनी विकेटों के बीच दौड़ में जूझते नजर आये. वहीं केकेआर के खिलाफ चेपॉक पर हारने के बाद मैदान का चक्कर लगाते समय उनके घुटने पर आइस पैक लगा था. हसी ने कहा, ‘हमें हर मैदान पर दर्शकों का जबर्दस्त समर्थन मिला. एम एस लीजैंड है और हर रोज ऐसे माहौल में खेलने का मौका नहीं मिलता.’
पांच साल और आईपीएल में खेलेंगे धोनी
आईपीएल से धोनी के संन्यास के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वह अगले पांच साल तक और खेल सकता है. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और अपने खेल पर मेहनत करता है. उसमें छक्के मारने की क्षमता है. जब तक उसे खेल का मजा आ रहा है और वह टीम के लिये योगदान दे रहा है, उसके अगले पांच साल तक नहीं खेलने का कोई कारण नहीं है.’