Loading election data...

IPL 2023 Final: एमएस धोनी ने मैदान पर उतरते ही यह रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

आईपीएल 2023 फाइनल में मैदान पर उतरते ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये. धोनी के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं.

By AmleshNandan Sinha | May 29, 2023 9:41 PM
an image

एमएस धोनी ने सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल के दौरान मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी आज अपना 250वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं. धोनी ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं. फाइनल मुकाबले में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

धोनी ने छुआ 250 मैच का आंकड़ा

सबसे ज्यादा आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ने अब तक 243 मुकाबले खेले हैं. जब टी20 की बात आती है, तो एमएस धोनी 377 मैच के साथ रोहित और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से पीछे तीसरे स्थान पर हैं. एमएस धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. धोनी 11वीं बार फाइनल खेल रहे हैं.

Also Read: Watch: एमएस धोनी ने बिजली की तेजी से शुभमन गिल को किया आउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
11 बार फाइनल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी

महेंद्र सिंह धोनी सबसे अधिक 11 बार आईपीएल फाइनल में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. सीएसके 10वीं बार फाइनल में पहुंची है. धोनी एक बार अपनी दूसरी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को लेकर फाइनल में पहुंचे थे. दूसरे नंबर पर सुरेश रैना, तीसरे नंबर पर अंबाती रायडू और चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने अब तक 8 बार फाइनल मुकाबले खेले हैं.

सबसे ज्यादा आईपीएल प्लेऑफ में खेलने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम

महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक सबसे ज्यादा 28 बार आईपीएल प्लेऑफ में खेला है. दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं. रैना ने 24 बार आईपीएल प्लेऑफ में खेला है. रैना के बाद तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं जो 23 बार प्लेऑफ में खेल चुके हैं. अंबाती रायडू भी 23 मैच के साथ जडेजा के साथ संयुक्त रूप में तीसरे नंबर पर है.

Exit mobile version