Viral Video: स्टेडियम में सीट पेंट करते हुए नजर आए MS Dhoni, IPL से पहले दिखा अलग अंदाज

MS Dhoni paints seats at Chepauk Video Viral: आईपीएल 2023 में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में तीन साल बाद मैच खेलना है. वहीं इससे पहले सीएसके के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी स्टेडियम में सीट पेंट करते हुए नजर आए हैं.

By Saurav kumar | March 28, 2023 9:23 AM

MS Dhoni Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में अभी कुछ दिन बाकि है. हालांकि लोगों पर अभी से इसका रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं आईपीएल की सभी टीमें भी आगामी सीजन को अपने नाम करने के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं इन्हीं तैयारियों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी का एक अलग अंदाज देखने को मिला है. दरअसल, सीएसके के कप्तान धोनी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में फैंस के वेलकम के लिए सीट पेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तान साल बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक में खेलेगी सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल 2023 में अपने होम ग्राउंड चेपॉक में अपने मुकाबले खेलते हुए नजर आएगी. यह पूरे तीन साल के बाद होगा जब सीएसके अपने होमग्राउंड पर एक्शन में नजर आएगी. चेन्नई की टीम तीन अप्रैल को अपने होम ग्राउंड पर पहला मुकाबला खेलेगी. वहीं इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फैंस का वेलकम करने के लिए खास अंदाज में तैयारी करते हुए नजर आएं हैं. दरअसल, धोनी स्टेडियम की सीटों को पेंट करते हुए दिखे हैं. माही स्टेडियम की सीटों को येलो पेंट करते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर अब महेंद्र सिंह धोनी का यह दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को धोनी का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं वह धोनी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.


धोनी का आखिरी आईपीएल!

वहीं, कयास लगाये जा रहे हैं कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. इसके बाद वह इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे. हालांकि, धोनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है. बता दें कि, चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि चेन्नई टीम में दीपक चहर की भी वापसी हो गई है. वह पिछले सीजन चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.

Also Read: PAK vs AFG: टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तन को हराया, शादाब का आलराउंड प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version