22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस धोनी ने रॉबिन मिंज के पिता से किया था वादा, कोई नहीं खरीदेगा तो सीएसके में रख लूंगा

झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 की नीलामी में मोटी रकम मिली है. गुजरात टाइटंस ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को करोड़ों रुपये दिए. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी रॉबिन के पिता से कुछ वादा किया था.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत का ताला भी खुल गया. इसमें से एक झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज भी हैं. रॉबिन को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा. इस 21 वर्षीय खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. झारखंड का यह खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बचपन से अपना आदर्श मानते हैं. वह धोनी के जैसा ही बनने का सपना देखते हैं. रॉबिन के लिए कई फ्रेंचाइजी ने नीलामी में कड़ी लड़ाई लड़ी, लेकिन जीत गुजरात की हुई. रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज सेना से रिटायर हैं और रांची एयरपोर्ट पर सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं.

धोनी ने किया था रॉबिन के पिता से वादा

रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज ने एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. फ्रांसिस ने बताया कि धोनी ने उनसे वादा किया था कि अगर अन्य फ्रेंचाइजी रॉबिन को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं, तो सीएसके इस होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज को चुनेगी. रॉबिन के पिता ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मैं हाल ही में एयरपोर्ट पर धोनी से मिला था. उन्होंने मुझसे कहा था कि फ्रांसिस जी कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे.

Also Read: आइपीएल खेलने वाला झारखंड का पहला आदिवासी क्रिकेटर बनेगा गुमला का रॉबिन मिंज, गांव में नहीं सरकारी सुविधा

कई फ्रेंचाइजी के साथ ट्रेनिंग कर चुके हैं रॉबिन

अपने बेटे की नीलामी की जानकारी रॉबिन के पिता को उनके एक सहयोगी से मिला. उन्होंने कहा कि एक सीआईएसएफ जवान मेरे पास आया और मुझे गले लगाते हुए कहा कि अरे फ्रांसिस सर, आप तो करोड़पति बन गए. बता दें कि रॉबिन मिंज मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सहित विभिन्न फ्रेंचाइजी के साथ प्रशिक्षित हुए हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद रॉबिन ने आगामी सीजन के लिए शानदार मूल्य हासिल किया.

अगले साल आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं रॉबिन

ऐसा माना जा रहा है कि रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 के दौरान केवल बेंच गरम नहीं करेंगे. वह अगले सीजन में आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं. अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए उन्हें अनुभवी भारतीय कीपर ऋद्धिमान साहा को टक्कर देनी होगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने उन्हें ‘बाएं हाथ का कीरोन पोलार्ड ‘ बताया. रॉबिन के लिए यह भी एक बड़ी उपलब्धि है कि उनकी तुलना एक स्टार क्रिकेटर से की जा रही है.

Also Read: रॉबिन मिंज सहित झारखंड के ये खिलाड़ी बने करोड़पति, आईपीएल नीलामी में पैसों की बरसात, देखें पूरी सूची

गुजरात टाइटंस (GT) की पूरी टीम

अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें