23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni विकेट के बीच चीते की तरह दौड़ते थे, अब दर्द में दिखे तो इरफान पठान ने कह दी दिल छूने वाली बात

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. मैच के दौरान उन्हें कई बार दर्द में देखा गया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब पिछले मुकाबले में धोनी दर्द में दिखे तो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने एक मार्मिक पोस्ट कर दिया.

बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया. आईपीएल 2023 के शुरुआत में ही ऐसी खबरें आयी थीं कि धोनी के पैर और कमर में दर्द है. अब जब विकेट के बीच दौड़ते हुए धोनी को लंगड़ाते देखा गया तो टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को इस दृष्य से काफी तकलीफ हुई.

19वें ओवर में धोनी ने लगाये दो छक्के

दिल्ली के खिलाफ मैच में दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और खलील अहमद द्वारा फेंके गये 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. हालांकि, उसके बाद उन्होंने विकेट के बीच दौड़कर दो रन लेने से परहेज किया. धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. इरफान पठान ने ट्विटर पर कहा कि एमएस धोनी को विकेटों के बीच दौड़ते हुए लंगड़ाते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था. मैंने उन्हें चीते की तरह दौड़ते देखा है.

Also Read: CSK vs DC: एमएस धोनी ने जड़ा छक्का तो खुशी से झूम उठी बेटी जीवा, पत्नी साक्षी ने ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
सीएसके के कोच ने धोनी के चोट का किया था खुलासा

सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया था कि विकेटकीपर-बल्लेबाज घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. फ्लेमिंग ने अप्रैल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिसे आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हैं, जो उन्हें कुछ हद तक बाधित कर रहा है. बता दें कि धोनी इस सीजन में एक फिनिशर के तौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं.


सीएसके का अगला मुकाबला केकेआर से

दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में धोनी ने कहा कि यही मेरा काम है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे ज्यादा दौड़ाओ मत और यह काम कर रहा है. यह वही है जो मुझे करने की जरूरत है. टीम की सफलता में योगदान करने में खुशी हो रही है. सीएसके वर्तमान में अंक तालिका में 12 मैचों में 15 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस से पीछे दूसरे नंबर पर है. सीएसके का अगला मुकाबला 14 मई को चेन्नई में केकेआर के खिलाफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें