रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है. यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आज के मुकाबले में अपनी महिला टीम की जर्सी पहनकर खेल रही है. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया गया है. यह मुंबई फ्रेंचाइजी की पहल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ईएसए) का हिस्सा है.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पिछले महीने उद्घाटन WPL ट्रॉफी जीती है. मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी और उसके पुरुष खिलाड़ी उस जर्सी के साथ नजर भी आये. एक वीडियो में एमआई के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को जर्सी अनबॉक्स करते हुए भी देख जा सकता है.
Also Read: WPL 2023 चैंपियन मुंबई पर हुई पैसों की बारिश, किसे मिला कौनसा अवॉर्ड, जानिए यहां
मुंबई इंडियंस ने अपने एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल पहल के तहत 19,000 लड़कियों को मैच का टिकट उपलब्ध कराया और स्टेडियम में बैठकर उनके मैच देखने की व्यवस्था की. आज के मुकाबले के दौरा मुंबई की महिला टीम भी स्टेडियम में मौजूद थी. महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के समय मैदान पर उपस्थित रहीं. आज का दिन एक और कारण से खास रहा. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल डेब्यू किया है.
Special Jersey for #ESADay 👕, training ahead of #MIvKKR clash & much more ➡️ https://t.co/NMZtJt8A73
Download the MI app to watch today's #MIDaily!#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/nBxxEGYjgr
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
आपले boys are all set for the #ESADay 👕💙
#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan #ESADay @ril_foundation pic.twitter.com/hujrhb4Mlf— Mumbai Indians (@mipaltan) April 15, 2023
अपने पहले दो गेम हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरकार मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ 65 रन की मैच विनिंग पारी खेली. एमआई के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. सीजन के पहले मैच के बाद वह कोहनी की परेशानी से बाहर हैं. रोहित शर्मा भी नहीं खेल रहे हैं और सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी कर रहे हैं.