IPL 2024, MI vs SRH: मुंबई ने टॉस जीता, हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी, देखें Playing 11
IPL 2024, MI vs SRH: आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IPL 2024, MI vs SRH: टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, पिच अच्छी है. पहले मैच में हार पर पांड्या ने कहा, पिछले गेम में हम मजबूत थे. ठीक से योजना नहीं बनाई, जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा. अभी 13 मैच बाकी हैं, हमें सही चीजें करते रहने की जरूरत है.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका.
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
मुंबई इंडियंस: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा.
सनराइजर्स हैदराबाद: नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव.
मुंबई ने क्वेना मफाका को डेब्यू का मौका दिया, हैदराबाद में दो बदलाव
मुंबई ने चोटिल ल्यूक वुड की जगह क्वेना मफाका को आईपीएल 2024 में पदार्पण का मौका दिया है. सनराइजर्स ने दो बदलाव किए हैं. उसने मार्को यानसन की जगह ट्रैविस हेड और टी नटराजन की जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया है.
मुंबई और हैदराबाद को पहली जीत की तलाश
आईपीएल 2024 की शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को मौजूदा सीजन में पहली जीत की तलाश है. मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 6 रन से हराया था. जबकि हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रन से हराया था.
Also Read: सात मैच के बाद CSK टॉप पर, जानें कौन सी टीम है फिसड्डी