19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi Stadium: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल, देखें रिकॉर्ड

गुजरात के अहमदाबाद स्थित मेटेरा स्टेडियम का नाम 24 फरवरी 2020 को बदल दिया गया और उसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया. यह स्टेडियम सरदार बल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के तहत है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. 27 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, तो 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाना है.

2020 में मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया

गुजरात के अहमदाबाद स्थित मेटेरा स्टेडियम का नाम 24 फरवरी 2020 को बदल दिया गया और उसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया. यह स्टेडियम सरदार बल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के तहत है. इस स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 32 हजार है.

Also Read: LSG vs RCB, IPL 2022: जीत के बाद खुशी से झूम उठे आरसीबी के खिलाड़ी, तस्वीरों में देखें जीत का जश्न

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक 14 टेस्ट, 27 वनडे, 6 टी20 और 16 आईपीएल मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें अगर आईपीएल की बात करें, तो यहां खेले गये 16 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की 8 बार जीत हुई है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 8 मुकाबले जीते हैं. यहां 2014 में 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन का उच्चतम स्कोर बना था. जबकि 2014 में सबसे छोटा स्कोर 102 रन बना है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले गये

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गये हैं. पहला मुकाबला 28 दिसंबर 2012 में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 11 रन से हराया था. उसके बाद 9 साल के बाद यहां कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. 2021 में यहां 5 टी20 मैच खेले गये हैं, जिसमें तीन बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है, तो दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.

आईपीएल फाइनल मुकाबले में दिखेगी झारखंड की झलक

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में समापन समारोह में झारखंड की झलक नजर आएगी. समापन समारोह में झारखंड का राज्यकीय नृत्य छऊ को भी स्थान दिया गया है. इसके लिए 10 सदस्यीय टीम को बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें