एमएस धोनी ही ऐसा चमत्कार कर सकते हैं, आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद बोले सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने अपनी टीम के कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है. ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने कहा कि ऐसा कमाल धोनी ही कर सकते हैं. उन्होंने जीत के बाद एमएस को एक खास संदेश भेजा, जिसमें टीम के खिलाड़ियों की भी तारीफ की.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में अंतिम गेंद पर अपनी टीम की रोमांचक जीत को ‘चमत्कार’ करार दिया और कहा कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ही ऐसा कुछ हो सकता है. श्रीनिवासन ने मंगलवार सुबह सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी से बात की और इस शानदार जीत के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी.
सीएसके को अपने खिलाड़ियों पर गर्व
एमएस धोनी को श्रीनिवासन के संदेश को विशेष तौर पर पीटीआई के साथ साझा किया गया. श्रीनिवासन ने धोनी से कहा, ‘शानदार कप्तान. आपने करिश्मा कर दिया. आप ही ऐसा कर सकते हैं. हमें खिलाड़ियों और टीम पर गर्व है.’ उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लगातार मुकाबलों के बाद धोनी को आराम करने की सलाह दी और जीत का जश्न मनाने के लिए उन्हें टीम के साथ चेन्नई आने के लिए आमंत्रित किया.
Also Read: CSK vs GT: ‘हारना ही पड़ा तो धोनी के खिलाफ ही हारना चाहूंगा’, फाइनल में हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या
एन श्रीनिवासन ने कही यह बात
श्रीनिवासन ने कहा, ‘यह सत्र ऐसा रहा है जहां प्रशंसकों ने दिखाया है कि वे महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं. हम भी करते हैं.’ सोमवार रात अहमदाबाद में हुए फाइनल में सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता. सोमवार को रिजर्व डे में खेला गया आईपीएल 2023 का फाइनल काफी रोमांचक रहा. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर रवींद्र जडेजा ने सीएसके को जीत दिलायी.
रवींद्र जडेजा ने जीताया मैच
वर्षाबाधित मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को आक्रामक तेवर दिखाये और 20 ओवर में 214 का विशाल स्कोर खड़ा किया. पारी की समाप्ति के बाद बारिश की वजह से खेल रोका गया और सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य दिया गया. मैच उस समय रोमांचक हो गया, जब आखिरी ओवर में सीएसके को 13 रनों की जरूरत थी. जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर मैच जीताया.