ICC ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले
World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान टीम को भारत में ही वर्ल्ड कप के अपने मुकाबले खेलने होंगे.
Pakistan Matches in World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का विवादों का पुराना नाता रहा है. पाक बोर्ड हमेशा से किसी न किसी कारण से विवादों में बना रहता है. हाल ही में एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान और भारत में तनातनी बढ़ी थी. उस दौरान भारत ने यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार यह कह रहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो हम भी वर्ल्ड कप 2023 में भारत नहीं जाएंगे. हालांकि अब इस विवाद में नया मोड़ आया है.दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने इस तरह की बातचीत से किसी भी प्लेटफॉर्म पर होने से साफ इन्कार कर दिया है.
चेन्नई और कोलकाता में मुकाबले खेलना चाहता है पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में ज्यादातर मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना चाहता है. भारत में साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी कोलकाता में खुद को सेफ महसूस किए थे. एसे में टीम इसे देखते हुए ही अपने मुकाबले कोलकाता और चेन्नई में खेलना चाहती है. आपको बता दें कि आईसीसी के महाप्रंबधक वसीम खान ने कहा था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले बांग्लादेश में जाकर खेल सकता है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया नजम सेठी और आईसीसी ने इन बातों को गलत करार दिया था.
दिल्ली में हो सकते हैं पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज के मैच
भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने है. वहीं आने वाले कुछ महीनों में इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आ जाएगा. सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम अपने ग्रुप स्टेज के मैच दिल्ली में खेल सकती है. दरअसल, दिल्ली देश की राजधानी है और यहां हाई प्रोफाइल मेहमानों की मेजबानी की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भी यहां बिना किसी परेशानी के खेल सकती है.