18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PBKS vs GT IPL 2022: मैच से पहले देखें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें किसका पलड़ा है भारी

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं. लेकिन पंजाब को एक मैच में हार का भी सामना करना पड़ा है, जबकि गुजरात अब तक अजेय है.

टाटा आईपीएल 2022 के सोलहवें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच भिड़ंत होगी. पंजाब इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि गुजरात अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो मैच जीते हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 54 रनों से जीता है.

पंजाब को लिविंगस्टोन से आज भी बड़ी पारी की उम्मीद

पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन ने उस खेल में 60 रन बनाए थे और 2 विकेट भी लिए थे. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. उन्होंने आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ खेला था और 14 रन से मैच जीत लिया था. शुभमन गिल ने 84 रन की पारी खेली थी और लॉकी फर्ग्यूसन ने चार विकेट लिए थे.

Also Read: MI vs KKR, IPL 2022: पैट कमिंस ने बनाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, एक ओवर में बना डाले 35 रन
पंजाब ने 180 के स्कोर का किया सफल पीछा

पंजाब किंग्स की टीम ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच को अच्छी तरह जानते हैं. वे उम्मीद करेंगे कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करें. अगर वे नहीं करते हैं तो वे कम से कम उस तरह का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं जैसा उन्होंने अपने आखिरी गेम में किया था. पिछली दफा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 180 रन के लक्ष्य का आसानी से बचाव किया था.

मुंबई में पहला मैच खेलेगी गुजरात की टीम

दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस मुंबई में अपना पहला मैच खेलेगी और आज पंजाब किंग्स से भिड़ने के दौरान उनके पास दो मैचों की नाबाद जीत होगी. गुजरात टाइटंस आज अपना तीसरा मुकाबला जीतकर एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने की उम्मीद कर रही होगी. हार्दिक पांड्या को एक खिलाड़ी के रूप में भी खुद को साबित करने का मौका होगा.

Also Read: आईपीएल 2022: सचिन तेंदुलकर या गावस्कर नहीं हैं विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी, इस स्टार से हैं प्रभावित
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, अभिनव मनोहर, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें