PBKS vs RCB, IPL 2024: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 58 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आरसीबी को यह मुकाबला जीतने के लिए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. जो भी टीम हारेगी वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. दोनों ही टीमों ने अपने 11-11 मुकाबलों में केवल चार में जीत दर्ज की है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कम से कम 16 अंक होने जरूरी हैं. उसके बाद भी जिस भी टीम का नेट रन रेट बेहतर होगा, वही अंतिम चार में जगह बना पाएगी. टीम का प्रदर्शन चाहे जैसा भी हो लेकिन स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर अब भी कब्जा है. वह अब तक टॉप स्कोरर हैं. आज भी विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, यश दयाल, मयंक डागर.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : हरप्रीत बराड़, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, नाथन एलिस.
IPL 2024: सीजन के बीच में ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल
IPL इतिहास में पावरप्ले में बने हाईएस्ट स्कोर
शिख धवन चोटिल
लगता है शिखर धवन अब भी चोट से जूझ रहे हैं. उनकी जगह आज के मैच में भी सैम करन कप्तानी कर रहे हैं. टॉस जीतने के बाद सैम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि पिच थोड़ी गीली है. देखते हैं शुरुआत कैसी होती है. हम आरसीबी को जल्दी दबाव में लाना चाहते हैं. आज हमने जो टीम चुनी है, वह नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश करेगी. हमें पता है कि हमारे लिए अपने बाकी बचे गेम जीतना कितना जरूरी है. टीम में बदलाव हुआ है, रबाडा की जगह लिविंगस्टोन आए हैं. हमारी ताकत हमारी बल्लेबाजी है. फाफ डुप्लेसी ने कहा कि हमने टीम में बदलाव किया है. लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया गया है ग्लेन मैक्सवेल चूक गए हैं.