Loading election data...

PBKS vs RCB, IPL 2024: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से रौंदा, प्लेऑफ से किया बाहर

PBKS vs RCB, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 58 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से रौंद दिया है. इस जीत ने आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है, जबकि पंजाब लगभग बाहर हो चुका है.

By AmleshNandan Sinha | May 10, 2024 12:17 AM
an image

PBKS vs RCB, IPL 2024: पंजाब किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में जगह बनान अब आसान नहीं होगा. गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 60 रनों की करारी हार झेलने के बाद टीम की राहें अब मुश्किल हो गई हैं. धर्मशाला में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पंजाब के लिए भारी साबित हो गया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, पंजाब की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 17 ओवर में ही ढेर हो गई. आरसीबी के गेंदबाजों ने 181 रन पर पूरी टीम को समेट दिया. इस हार ने पंजाब की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है.

विराट कोहली ने खेली कमाल की पारी

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने धमाकेदार शुरुआत की. विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में थे. उन्होंन अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 47 गेंद पर 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी उनका भरपूर साथ नहीं दे पाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विल जैक्स भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. फिर रजत पाटीदार ने 23 गेंद पर 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए.

IPL 2024: सीजन के बीच में ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल

IPL 2024: एमएस धोनी ने अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देकर बनाया फैन का दिन, वीडियो वायरल

आरसीबी ने पंजाब को दिया 242 रनों का लक्ष्य

मामला यहीं नहीं रूका. आज आरसीबी आर-पार की लड़ाई लड़ रहा था और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरुन ग्रीन ने 27 गेंद पर 5 चौके और एक छक्का की मदद से 48 रन बना डाले. उनकी इस तेज तर्रार पारी के दम पर आरसीबी ने पंजाब को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा. उसके बाद पावर प्ले में ही जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

181 पर सिमट गई पंजाब की पारी

इसके बाद पंजाब की टीम उबर नहीं पाई और एक बाद एक लगातार झटके लगते रहे. इस बीच रिले रूसो ने 27 गेंद पर 61 रनों की पारी खेलकर टीम को थोड़ा आगे ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई नहीं था. शशांक सिंह ने भी 19 गेंद पर 37 रन बनाए. लेकिन एक छोर से विकेटों का गिरना लगातार जारी रहा. कप्तान सैम करन के बल्ले से 22 रन निकले. उनके बाद के बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. मामला यह हुआ कि पूरी टीम 17 ओवर में 181 के स्कोर पर आउट हो गई. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुच गई है. आधिकारिक रूप से केवल मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है.

Exit mobile version