PBKS vs RR, IPL 2022: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले जानें टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दोपहर साढ़े तीन बजे से पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों को प्लेऑफ के लिए मैच जीतना होगा. राजस्थान ने अब तक जहां छह मुकाबले जीते हैं, वहीं पंजाब के नाम पांच जीत है.
राजस्थान रॉयल्स अपनी बल्लेबाजी की समस्याओं को दूर करने और अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. जबकि पंजाब किंग्स शनिवार को अपने आईपीएल 2022 मैच में जीत की गति को बनाए रखने के लिए उत्सुक होगी. रॉयल्स एक समय गुजरात टाइटंस को शीर्ष स्थान के लिए कड़ी टक्कर दे रहा था, लेकिन पूर्व चैंपियन को हाल ही में मामूली झटके का सामना करना पड़ा.
अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स इस समय प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर हैं. उसने अपने 10 लीग मुकाबले में छह में जीत दर्ज की है. पंजाब किंग्स ने भी 10 मुकाबले खेले हैं और पांच में जीत दर्ज कर 10 अंक हासिल किये हैं. पंजाब किंग्स इस समय टेबल में सातवें नंबर पर हैं. अगर आज का मुकाबला मयंक अग्रवाल की पंजाब जीत जाती है तो वह लंबी झलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच जायेगी.
Also Read: IPL 2022: विराट कोहली को आईपीएल छोड़ देनी चाहिए, टीम इंडिया के पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री ने दी खास सलाह
जोस बटलर टॉप स्कोरर
राजस्थान रॉयल्स को आज अगर हार का सामना करना पड़ा तो अंक तालिका में उसकी स्थिति पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा, लेकिन बाकी बचे तीन मैचों में टीम के लिए जीत जरूरी हो जायेगी. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर जबर्दस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक तीन शतक जड़ दिये हैं. ऑरेंज कैप की रेस में बटलर सबसे आगे हैं. राजस्थान के ही युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है.
वानखेड़े में खेला जायेगा मुकाबला
राजस्थान और पंजाब का आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. वानखेड़े का पिच एक हाई स्कोरिंग पिच है. राजस्थान को जोस बटलर से आज फिर एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं पंजाब के ओपनर शिखर धवन और मयंक अग्रवाल एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद कर रहे होंगे. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा.
Also Read: IPL 2022: LPG सिलेंडर बेचने वाले का बेटा आईपीएल में मचा रहा धमाल, ‘मिस्टर IPL’ को मानता है अपना आदर्श
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा.
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.