Loading election data...

PBKS vs RR, IPL 2024: पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से रौंदा, कप्तान सैम करन ने जड़ा पचासा

PBKS vs RR, IPL 2024: बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्य जैसी मजबूत टीम को 5 विकेट से हरा दिया है. कप्तान सैम करन ने शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई. हालांकि यह मैच एक औपचारिकता मात्र थी.

By AmleshNandan Sinha | May 16, 2024 12:05 AM
an image

PBKS vs RR, IPL 2024: स्टैंड इन कप्तान सैम करन के अर्धशतक के दम पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स ने मजबूत राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से रौंद दिया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने सबसे अधिक 45 रन बनाए है. दूसरे सबसे अधिक रन बनान वाले रविचंद्रन अश्विन थे. उन्होंने 19 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली. अश्विन ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. पंजाब किंग्स ने 145 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया.

पंजाब ने राजस्थान को 144 पर रोका

पहली पारी की बात करें तो राजस्थान जैसी मजबूत टीम को पंजाब के गेंदबाजों ने 144 के स्कोर पर रोक दिया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर फेल हुए. वह 4 रन के निजी स्कोर पर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. जोस बटलर की जगह पर आए टॉम कोहलर-कैडमोर भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. वह 23 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान संजू सैमसन से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने भी 15 गेंद पर केवल 18 रन बनाए. पारी का संभाला रियान पराग ने. उन्होंने 34 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 48 रन जोड़े. उनका भरपूर साथ रविचंद्रन अश्विन ने दिया. अश्विन ने 19 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का की मदद से 28 रन बनाए. ध्रुव जुरेल शून्य पर आउट हुए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज प्रभवी बल्लेबाजी नहीं कर पाया.

IPL का सबसे चौंकाने वाला रिकॉर्ड सामने आया, जाने क्यों प्वाइंट टेबल में शीर्ष दो पर रहनेवाली टीमें ही हैं दावेदार

सैम करन ने पहले ही की थी जीत की भविष्यवाणी

टॉस के बाद स्टैंड इन कप्तान सैम करन ने कहा था कि वह किसी भी सूरत में आज यह मुकाबला जीतना चाहते है. हालांकि पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. करन ने खुद दो विकेट चटकाए. इसके बाद राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को भी एक-एक सफलता मिली. पंजाब की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज हरप्रीत बरार रहे. उन्होंने अपने एक ओवर में 10 रन लुटाए. बाकी गेंदबाजों ने औसत प्रदर्शन किया. करन ने अपने तीन ओवर में 28 रन लुटाए.

5 विकेट से जीता पंजाब किंग्स

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को भी पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. प्रभसिमरन सिंह 6 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट के शिकार बने. उसके बाद पांचवें ओवर में रिले रूसो भी आउट हो गए. उन्होंने 22 रन बनाए. शशांक सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जॉनी बेयरस्टो के रूप में पंजाब को चौथा झटका लगा. बेयरस्टो आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उसके बाद सैम करने और जितेश शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया. जितेश ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए, लेकिन करन ने 41 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई. अशुतोष शर्मा ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली.

Exit mobile version