Photo Of The Year: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आए MS Dhoni, फैंस का रिएक्शन वायरल
MS Dhoni की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में धोनी वर्ल्ड कप ट्राॅफी के साथ नजर आ रहे हैं. भारत ने दूसरी बार 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. भारत ने यह ट्रॉफी उसी वानखेड़े स्टेडियम में जीता था, जहां आईपीएल 2024 में धोनी अब आगे का मुकाबला खेलेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के अब तक के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने तीन-तीन आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया और टीम आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर वन पर रही. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान बने रहेंगे. पूर्व स्टार के पास ऐसा कहने का हर कारण था. किसी अन्य कप्तान ने वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती और टीम को टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग पर भी नहीं पहुंचाया. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के समय भारत ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था और उस करिश्मे को कोई भी भूल नहीं सकता.
MS Dhoni: वानखेड़े पहुंची सीएसके की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अगले मुकाबले के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंच रही है. यह वही स्टेडियम है, जहां एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने दूसरी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. वानखेड़े स्टेडियम में ही 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा को छक्का लगाकर भारत के लिए मार्की इवेंट जीता था. वह 91 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने अपना दूसरा वनडे विश्व कप खिताब जीता था.
ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, कप्तान IPL 2024 में बार-बार कर रहे हैं एक ही गलती
IPL 2024: डीआरएस को लेकर फिर हुआ ड्रामा, अंपायर से भिड़ गए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत
IPL 2024 Points Table: दिल्ली की जीत से सीएसके को हुआ फायदा, टॉप पर राजस्थान
MS Dhoni: 2011 के बाद वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है भारत
उसके बाद से भारत ने अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है. एमएस धोनी वानखेड़े स्टेडियम में वापस आ गए हैं. इस बार वह आईपीएल 2024 के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. मैच से पहले, एमएस धोनी शनिवार को 2011 विश्व कप ट्रॉफी के साथ सामने आए और यह तस्वीर वायरल हो गई है. कुछ लोग इसे ‘Photo Of The Year’ बता रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.
MS Dhoni: रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं सीएसके की कप्तानी
आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत में धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और यह जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ के कंधों पर डाल दी गई. गायकवाड़ शानदार ढंग से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और इस समय सीएसके अंक तालिका में तीन मुकाबले जीतकर चौथे नंबर पर काबिज है. रवींद्र जडेजा के रूप में सीएसके ने 2022 में अपनी टीम को एक नया कप्तान देने का फैसला किया था, लेकिन वह पूरी तरह फेल रहे और सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी.