IPL डेब्यू में छाए अर्जुन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर ने बेटे के लिए लिखा भावुक पोस्ट
भारत के महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां डेब्यू किया. उन्हें डेब्यू का कैप मुंबई इंडियंस के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दी.
भारत के महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां डेब्यू किया. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने घरेलू मैच के लिए अंतिम एकादश में अर्जुन को शामिल किया
वहीं अपने बेटे के डेब्यू पर सचिन ने अर्जुन के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा. सचिन ने ट्विटर पर लिखा कि अर्जुन आज तुमने एक क्रिकेटर के तौर पर अपने जीवन में अगले पड़ाव में कदम रखा है. एक पिता होने के नाते जो तुमसे और इस खेल से बेहद प्यार करता है मुझे पता है कि तुम इस गेम को वह पूरा सम्मान दोगे जिसका वह हकदार है और इस खेल से भी तुम्हें काफी प्यार मिलेगा.
इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद अंदर की तरफ स्विंग कराकर प्रभावित किया. उन्होंने अपने दो ओवर में 17 रन दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली
इस दौरान केकेआर के शतकवीर वेंकटेश अय्यर ने उनके खिलाफ एक चौका और एक छक्का जड़ा. अर्जुन के पिता सचिन शनिवार को टीम के अभ्यास सत्र और फिर रविवार को मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे. आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सचिन और अर्जुन तेंदुलकर मैच खेलने वाले पिता पुत्र की पहली जोड़ी है.
सचिन ने 2008 से 2013 तक छह साल के लिए मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व किया था. अर्जुन को पांच बार की आईपीएल चैंपियन ने पहली बार 2021 की नीलामी के दौरान उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में खरीदा था. वानखेड़े स्टेडियम अर्जुन और मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है.
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम में जगह नहीं मिलने के बाद 2022 से गोवा का प्रतिनिधित्व कर रहे है. वहीं उनके आईपीएल डेब्यू में उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी नजर आईं. वह अपने भाई के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें जमकर चीयर करते हुई दिखीं.