IPL 2020: राहुल तेवतिया की विस्फोटक पारी पर बोले सहवाग – माता आ गई थी, युवराज ने ली राहत की सांस
Rahul Tewatia IPL 2020, RR vs KXIP: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल क्यों है, रविवार की रात आईपीएल के 9वें मैच (राजस्थान बनाम पंजाब) में यह साबित हो गया. एक टीम 20 ओवर में 223 रन बनाए और फिर भी हार जाए, वो भी तीन गेंद बाकी रहते तो क्या कहेंगे? आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जैसा रविवार रात हुआ. 224 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन जैसे दिग्गज विदा हो चुके थे.
Rahul Tewatia IPL 2020, RR vs KXIP: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल क्यों है, रविवार की रात आईपीएल के 9वें मैच (राजस्थान बनाम पंजाब) में यह साबित हो गया. एक टीम 20 ओवर में 223 रन बनाए और फिर भी हार जाए, वो भी तीन गेंद बाकी रहते तो क्या कहेंगे? आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जैसा रविवार रात हुआ. 224 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन जैसे दिग्गज विदा हो चुके थे.
राजस्थान के हाथ से मैच फिसला जा रहा था. आखिरी तीन ओवर में 51 रन बनाने थे. 18वें ओवर में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने गेंद कॉटरेल को थमाई. फिर तेवतिया ने वो किया, जिसे वो तो ताउम्र याद रखेंगे ही कॉटरेल, पंजाब की टीम और ये मैच देखने वाले भी अर्से तक नहीं भूलेंगे. शारजाह मैदान में हुए पावर हिटिंग के सुपर शो में राजस्थान रॉयल्स ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया.
19.3 ओवर में 226 रन बनाने वाली राजस्थान की टीम ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल करने का नया रिकॉर्ड बना दिया. ये रिकॉर्ड बनाने में सबसे अहम बल्लेबाज़ साबित हुए राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले राहुल तेवतिया. इसी ताबड़तोड़ पारी के बाद वो सुपरहीरो बन गए. उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर कसीदे गढ़े जाने लगे. क्रिकेट के दिग्गजों ने तारीफ की. आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा..
Also Read: IPL 2020: राजस्थान ने अंतिम 15 गेंदों पर 53 रन बना हासिल की रॉयल जीत, राहुल तेवतिया ने दिलायी युवराज सिंह की याद
‘न भाई न, शुक्रिया एक बॉल मिस करने के लिए
युवराज सिंह ने राहुल तेवतिया के छक्कों को लेकर जबरदस्त ट्वीट किया. तेवतिया के तेवर देखकर युवराज सिंह ने ट्वीट किया. युवी को तेवतिया की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा कि कहीं वो उनके द्वारा जमाए गए 6 गेंद पर 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. लेकिन जब एक गेंद पर तेवतिया छक्का नहीं जमा पाए तो युवी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘न भाई न, शुक्रिया एक बॉल मिस करने के लिए. क्या गेम खेला है आपने राजस्थान को इस शानदार जीत के लिए बधाई.
Mr @rahultewatia02 na bhai na 😅 thanks for missing one ball ! What a game congratulations to rr for a spectacular win !!! #RRvKXIP @mayankcricket great knock @IamSanjuSamson brilliant !
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 27, 2020
विरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘ हीरो पैदा नहीं होते बनते हैं. तेवतिया में माता आ गई. क्या ज़ोरदार वापसी की है. यही है क्रिकेट और यही है जीवन, मिनटों में सबकुछ बदल जाता है. बस खुद को हारने मत दो. अगर अपनी कामयाबी पर यकीन किया जाए तो उंगलियां उठाने वाले भी तालियां बजाना शुरू कर देते हैं.
सचिन ने भी किया ट्वीट
Terrific batting by @rajasthanroyals’ batsmen Smith, Sanju & Tewatia to chase this mega total.
They kept their cool and accelerated beautifully.
Surprised how the @lionsdenkxip fast bowlers didn’t bowl many yorkers and also failed to use M Ashwin enough. #RRvKXIP #IPL2020 pic.twitter.com/f52wF11uig
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 27, 2020
प्रीति जिंटा ने ट्वीट कर राजस्थान रॉयल्स और राहलु तेवतिया की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर कहा, “खेल क्या रोलर कोस्टर की तरह था. बधाई हो राजस्थान रॉयल्स इस तरह के अविश्वसनीय चेज के लिए. आप लोग आज रात जादूगर थे. बदकिस्मत किंग्स इलेवन पंजाब. आगे देखने का समय और साकारात्मक रहो. अभी और खेल बाकी है. महान सबक, किसी को कम ना आंके.प्रीति जिंटा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
What a roller coaster of a game. Congrats @rajasthanroyals for such an incredible chase. U guys were magicians tonight. Hard luck @lionsdenkxip Time to look forward & be positive.Many more games to go. Great lesson on Never writing any one off🏏#Mayank #Tewatia #Pooran #RRvKXIP
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 27, 2020
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी इस मुकाबले को लेकर ट्वीट किया.
What was that game 😜a dream chase incredible. Moral of the story… never give up. Never write off anyone. Brilliant whoa. #RRvKXIP #ipl2020
— arjun rampal (@rampalarjun) September 27, 2020
Also Read: IPL 2020 : राजस्थान पर कहर बनकर टूटे मयंक अग्रवाल, आईपीएल में जड़ दिया सबसे तेज शतक
Posted By: Utpal kant