विराट कोहली के शतक के बाद रजत शर्मा ने बिना नाम लिये गौतम गंभीर पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर लिखी यह बात
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जड़ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इस पारी के लिए विराट की काफी प्रशंसा हो रही है. टीवी एंकर और पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने भी कोहली की तारीफ की है.
विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को शानदार शतक जड़ दिया है. आईपीएल में विराट का यह छठा और इस सीजन में पहला शतक है. इस शतकीय पारी के लिए विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है. टीवी एंकर रजत शर्मा ने भी विराट को बधाई दी है और बिना नाम लिये लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर पर भी निशाना साधा है. बता दें कि लखनऊ और आरसीबी के मैच में विराट और गंभीर मैदान पर भिड़ गये थे.
आपस में भिड़ गये थे विराट और गंभीर
विराट कोहली और गौतम गंभीर पर आईपीएल आचार संहिता उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद रजत शर्मा ने गंभीर की आलोचना की थी. गंभीर ने भी शर्मा पर निशाना साधा था और एक ट्विट में उन्हें भगोड़ा तक कह दिया था. रजत शर्मा डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. मैच के बाद शर्मा ने ट्वीट किया, “विराट का शानदार 100. यह देखना खुशी की बात थी. बेशक, कहीं कोई खुश नहीं होगा.”
Also Read: IPL 2023: विराट कोहली की सेंचुरी पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी, वायरल हुई तस्वीर
गंभीर ने रजत शर्मा पर किया था कटाक्ष
शर्मा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यह स्पष्ट था कि वह अपने ट्वीट के अंत में गंभीर का ही जिक्र कर रहे थे. पिछली बार जब दोनों सोशल मीडिया पर भिड़े थे, तब गंभीर ने लिखा था कि एक आदमी जो दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को चलाने के काम से भाग गया, अब क्रिकेट के बहाने पेड पीआर को बेचने के लिए उत्सुक लगता है. यही कलयुग है, जहां भगोड़े अपनी अदालत चलाते हैं.
Magnificent 100 by Virat. It was a delight to watch. Of course, somebody somewhere may not be happy 😜@imVkohli @BCCI
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 18, 2023
Man who ran away from Delhi Cricket citing “pressure” seems over eager to sell paid PR as concern for cricket! यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 3, 2023
शतक के बाद कोहली ने कही यह बात
गुरुवार को शतक जड़ने के बाद कोहली ने कहा कि वह परवाह नहीं करते कि बाहर के लोग क्या कहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं कभी भी पिछले नंबरों को नहीं देखता. मैंने खुद को पहले से ही इतना तनाव में डाल दिया है. मैं कभी-कभी प्रभावशाली दस्तक देने के बावजूद खुद को पर्याप्त श्रेय नहीं देता. आरसीबी को अब प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए केवल एक जीत की दरकार है.