20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: रवि शास्त्री की बड़ी भविष्‍यवाणी, धोनी की CSK नहीं बल्कि इस टीम को बताया आईपीएल 2023 का चैंपियन

IPL 2023: आईपीएल 2023 अब अपने दूसरे दौर में पहुंच चुका है. गुजरात, लखनऊ, चेन्नई और राजस्थान ने शानदार खेल दिखाकर टॉप 4 में अपनी जगह बना रखी है. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस बार आईपीएल का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है.

IPL 2023, Ravi Shastri: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में चल रही है. जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स भी अच्छा खेल दिखा रही है. ऐसे में इन दोनों टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्‍यवाणी कर दी है. शास्त्री ने आईपीएल 2023 की विजेता टीम का नाम बताया है.

रवि शास्त्री ने IPL 2023 की विजेता टीम की भविष्यवाणी

प्लेऑफ के मुकाबलों की शुरुआत से पहले ही पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2023 की विजेता टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. शास्त्री ने कहा इस सीजन भी ऐसा हो सकता है कि आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटंस जीते. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ‘इस समय हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात के फॉर्म और टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखते हुए मुझे लगता है कि इस बार गुजरात ही आईपीएल का खिताब जीतने वाली है. क्योंकि यह टीम बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है और सामने वाली टीम पर अपना दबाव बना रही है.’

संजू सैमसन भी कर रहे हैं अच्छी कप्तानी

गुजरात टाइटंस के अलावा रवि शास्त्री ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘संजू सैमसन एक अच्छे कप्तान हैं. वह अपने स्पिन गेंदबाजों का शानदार तरीके से उपयोग कर रहे हैं. केवल एक अच्छा कप्तान ही तीन स्पिनरों के साथ खेल सकता है और उनका यह तरीका उन्हें मुकाबलों के दौरान कामयाबी भी दिला रहा है.’ बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है और इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप काबिज है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.

Also Read: IPL Points Table 2023: राजस्थान को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया एक और कदम, दो टीमों का सफर खत्म!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें