Virat Kohli on his Cars: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में आरसीबी की ओर से अपने बल्ले से जलवा दिखाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में आते हैं. विराट को कार का भी बहुत शौक है. उनके पास करोड़ों रुपये की एक से बढ़कर एक कार मौजूद हैं. हालांकि ही में विराट कोहली ने अपने इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मैंने अपनी अधिकांश कारें बेच दी है. विराट ने इस इंटरव्यू में उन कारों को बेचने का कारण भी बताया है.
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के 16वें सीजन के शुरुआत और आरीसीबी के पहले मैच से पहले इंटरव्यू में अपनी कार कलेक्शन और उन्हें बेचने का कारण बताया है. विराट ने कहा कि ‘मैंने ज्यादातर कारें आवेग में आकर खरीदी थी. मैं मुश्किल से उन्हें ड्राइव कर पाता था. मुझे इसके बाद लगा कि इतनी कारों का होना बेकार है. जब आप बड़े होते हैं. तब जाकर आप चीजों के बारे में समझते हैं. विराट कोहली ने एक बार खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी पहली कार टाटा सफारी थी. क्योंकि उन दिनों दिल्ली में इस कार का चलन था. जिसके चलते विराट ने उसे खरीदा था.
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास दुनिया की एक से बढ़कर एक सुपर कार मौजूद हैं. विराट के बेड़े में Audi Q7, Audi RS5, Audi A8 L W12, Audi R8 LMX, Land Rover Vogue, Bentley Flying Spur, Bentley Continental GT जैसे महंगी कारें मौजूद हैं. इन सभी कारों की कीमत करोड़ों में है.
आपको बता दें कि विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह आगामी आईपीएल सीजन में अपने बल्ले से धमाका करेंगे और आरसीबी को पहला खिताब जिताएंगे.
Also Read: भारत ने दिखाई पाकिस्तान को औकात, Asia Cup 2023 की मेजबानी छीनी!