IPL 2023 में खिताब का सूखा खत्म कर सकती है RCB, विराट कोहली समेत यह 5 खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

Top 5 RCB Players for RCB in IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इस सीजन के शुरुआत से पहले फैंस की चहेती टीम आरसीबी जमकर तैयारियां कर रही है. ऐसे में आज हम आपको इस टीम के टॉप-5 प्लेयर के बारे में बताएंगे जो टीम को इस बार पहला खिताब दिला सकते हैं.

By Saurav kumar | March 27, 2023 7:14 AM
an image

RCB Top 5 Players for IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का काउंटडाउन अब शुरू हो गया. इस लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं इसे लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. फैंस की चहेती और अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोग इस बार अपने चाहने वालों को खिताब जीत बड़ा तोहफा देना चाहेगी. ऐसे में आज हम आपको आरसीबी के पांच ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जो इस टीम के खिताब के सूखे को खत्म कर सकते हैं.

विराट कोहली

भारतीय टीम के और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस टीम की जान हैं. विराट इस समय कमाल के फॉर्म में भी चल रहे हैं. ऐसे में वह आईपीएल के आगामी सीजन में आरसीबी को जिताने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. आरसीबी को अपना पहला खिताब जीतने के लिए विराट से बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी.

फाफ डु प्लेसिस

टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान हैं. वह आईपीएल में काफी दमदार बैटिंग कर चुके हैं. वहीं उनकी कप्तानी की तकनीक भी काफी सही हैं. आरसीबी को अगर अपना पहला खिताब जितना है तो  फाफ का बल्ला चलना काफी जरुरी है.

Also Read: WPL 2023: मुंबई इंडियंस बना चैंपियन, हरमनप्रीत कौर की टीम ने किया कमाल, देखें जीत के बाद की तस्वीरें
वनिंदु हसरंगा

आरसीबी के स्टार आलराउंडर वनिंद हसरंग टीम के सबसे घातक हथियारों में से एक हैं. हसरंगा एक मिस्त्री स्पिनर हैं. उनके बॉलिंग पर रन बनाने में बैट्समैन को काफी संघर्ष करना पड़ता है. हसरंगा ने पिछले सीजन भी कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में आरसीबी को उनसे इस सीजन में भी काफी उम्मीदें रहेंगी.

मोहम्मद सिराज

आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज और वनडे रैकिंग में भारत के नंबर वन गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. सिराज शुरुआत और डेथ दोनों समय कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में आरसीबी को पहला खिताब जीतने के लिए मोहम्मद सिराज का शानदारा प्रदर्शन करना काफी जरुरी है.

दिनेश कार्तिक

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टी20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. दिनेश का बल्ला आईपीएल में जमकर बोलता है. कार्तिक आरसीबी के बैटिंग लाइनअप के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनका बल्ला आरसीबी को पहला खिताब जीता सकते हैं.

Exit mobile version