RCB vs CSK, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के एक अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में जगह मिल सकती है. आरसीबी को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. अगर सीएसके आज का मुकाबला जीत जाती है तो उसे चौथे नंबर पर प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी. वहीं, आरसीबी के लिए कुछ खास समीकरण हैं. आरसीबी अब जबकि पहले बल्लेबाजी कर रही है तो उसे कम से कम 18 रनों से जीत दर्ज करनी होगी. तभी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है. ऐसी स्थिति में सीएसके बाहर हो जाएगी. दोनों टीमों के फैंस अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की कामना कर रहे होंगे. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.
IPL 2024: शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को नीता अंबानी ने दिया स्पेशल मेडल
IPL 2024: विराट कोहली ने की इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना
रुतुराज गायकवाड़ को जीत का भरोसा
टॉस जीतने के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है. बादल छाए हुए हैं और हम पहले 2-3 ओवरों में अधिकतम मूवमेंट का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. पिच थोड़ा नम लग रहा है, लेकिन हम बड़े इरादे के साथ आए हैं. आईपीएल में हर खेल जीतना जरूरी है. हमारे लिए कुछ भी नहीं बदलेगा. हम इसे गेंद दर गेंद कर लेंगे. छोटी-छोटी प्रक्रियाओं में जीतने की कोशिश करेंगे. हमने मध्यक्रम में आगे बढ़ने के लिए कुछ महत्वपूर्ण गेम जीते हैं. एक बदलाव है मोईन अली उपलब्ध नहीं है तो उनकी जगह सेंटनर ने ली है.
आत्मविश्वास से भरी है आरसीबी
टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस कहा कि अगर हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करना चाहते. लेकिन हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए भी कई बार अच्छा स्कोर किया है. आज भी हमारा प्रयास कुछ वैसा ही होगा. टॉस हारना अच्छी बाज नहीं है, लेकिन यह हमारे बस में नहीं है. हम पिछले 5 मैचों से काफी आत्मविश्वास से भरे हुए है. सेट-अप बहुत अच्छा है. नॉक-आउट चरण से पहले आखिरी मैच में हम अपने प्रशंसकों के सामने कुछ बेहतरीन खेल खेलना चाहते हैं. ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत , सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, मनोज भंडागे, टॉम कुरेन, अल्जारी जोसेफ, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी। अजय जादव मंडल, मुकेश चौधरी, मिशेल सैंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश.